मध्यप्रदेश में कोरोना के 71 नए मामले, बढ़े सक्रिय मरीज

भोपाल, (वार्ता) मध्यप्रदेश में कोरोना के मामलों में इजाफा के बीच आज 71 नए मामले सामने आए, जिसके बाद सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 421 तक पहुंच गयी।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा यहां जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान कोरोना के 6786 सेंपलों की जांच में 71 नए मरीज सामने आए। इसमें सर्वाधिक मरीज इंदौर में मिले, जहां 31 लोग पॉजीटिव पाए गए। इसके अलावा राजधानी भोपाल में 10 नए संकमित मिले। वहीं, जबलपुर में पांच, कटनी में चार के अलावा नर्मदापुरम, मंडला और रायसेन में तीन-तीन नए मरीज तथा सीहोर में दो एवं बालाघाट, दतिया, डिंडोरी, ग्वालियर, नरसिंहपुर, राजगढ़, सागर, शिवपुरी, खंडवा और उज्जैन में एक-एक मरीज सामने आए।
इसी प्रकार कोरोना से 50 नए मरीज संक्रमण मुक्त हो गए। वहीं, संक्रमण दर 1़ 0 प्रतिशत दर्ज की गयी। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 10 लाख 43 हजार 409 मामले मिले हैं, जिनमें से 10 लाख 32 हजार 249 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए तथा 10 हजार 739 मरीजों की इस बीमारी से मृत्यु हो गयी है।

नव भारत न्यूज

Next Post

दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर पंचायत सचिव निलंबित

Sat Jun 18 , 2022
सागर, (वार्ता) मध्यप्रदेश के सागर जिले के जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी क्षितिज सिंघल ने जनपद पंचायत रहली की ग्राम पंचायत बगरोन के सचिव रामगोपाल परिहार को पदीय दायित्वों एवं कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार निलंबन अवधि में श्री […]

You May Like