सुप्रीम कोर्ट से अग्निपथ का अध्ययन करने के लिए पैनल गठित करने का आग्रह

नयी दिल्ली 18 जून (वार्ता) उच्चतम न्यायालय में अधिवक्ता द्वारा एक याचिका दायर कर अग्निपथ योजना और राष्ट्रीय सुरक्षा तथा सेना पर इसके प्रभाव की जांच के लिए शीर्ष अदालत के सेवानिवृत्त न्यायाधीश के नेतृत्व में विशेषज्ञ समिति गठित करने का निर्देश देने की मांग की गई है।
अधिवक्ता विशाल तिवारी ने केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई विवादास्पद सैन्य भर्ती योजना ‘अग्निपथ’ के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शनों की जांच के लिए शीर्ष न्यायालय से एक विशेष जांच दल (एसआईटी) बनाने का भी आग्रह किया है।
अधिवक्ता ने अग्निपथ योजना के विरोध में रेलवे सहित सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए उचित निर्देश देने की भी मांग की।

नव भारत न्यूज

Next Post

आईएसआईएस के खुरासान आतंकवादियों ने काबुल गुरुद्वारा पर हमला किया

Sat Jun 18 , 2022
काबुल/नयी दिल्ली 18 जून (वार्ता) काबुल में कार्ते परवान गुरुद्वारा पर आतंकवादी हमले में दो लोगों की मौत हो गयी। हमले में एक बजुर्ग सिख और अन्य एक अफगानी सुरक्षा गार्ड की मौत की रिपोर्ट है। रिपोर्ट के अनुसार इस्‍लामिक स्‍टेट के खुरासन गुट (आईएसआईएस) से जुड़े कुछ आतंवादियों ने […]

You May Like