ग्वालियर: भारतीय जनता पार्टी की महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा ने आज गोला का मंदिर स्थित कैला देवी मंदिर पर पूजा अर्चना कर अपना जनसंपर्क शुरू किया। जनसंपर्क के दौरान कहा कि महानगर का विकास सबके साथ मिलकर सबके भरोसे को कायम रखते हुए किया जाएगा। मैं भाजपा की एक सामान्य कार्यकर्ता हूं, पार्टी ने मुझे महापौर प्रत्याशी बनाकर आपकी सेवा का अवसर उपलब्ध कराया है। सुमन शर्मा ने वार्ड 21 के प्रगति विहार कॉलोनी में जनसंपर्क किया।
सुबह जैसे ही सुमन शर्मा वार्ड 21 पहुंची वहां पहले से उपस्थित कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत में जगह-जगह आतिशबाजी भीे की। महिला मतदाताओं ने उनकी आरती उतारी और उन्हें विजयश्री का आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर सुमन ने कहा कि मैं भी इसी वार्ड 21 की मतदाता हूं। मेरा सपना है कि वार्ड 21 एक आदर्श वार्ड के रूप में पहचाना जाए। श्रीमती शर्मा ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ता के रूप में पिछले 38 सालों से भाजपा और संगठन में कार्य करती आ रही हूं। खुद को सामान्य और छोटी सी कार्यकर्ता बताते हुए उन्होंने कहा कि इस छोटी सी कार्यकर्ता को पार्टी ने देखा है, समझा और परखा है तब जाकर पार्टी ने मुझे आपके योग्य समझकर आपका उम्मीदवार बनाया है।
सुमन शर्मा ने आज वार्ड क्रं. 61, वार्ड क्र. 62 बेहटा तिराहा, वार्ड क्र. 63, वार्ड क्र. 64 में पुरानी छावनी चौराहे के पास, वार्ड क्र. 65 सिकंदर कंपू, चना कोठार में भी जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के साथ उन्होंने वार्ड क्र. 54 में कार्यालय का भी उद्घाटन किया।
इस अवसर पर पार्षद प्रत्याशी बृजेश श्रीवास, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, नीतेश शर्मा, वीरेन्द्र सिंह चौहान, उमेश भदौरिया, सीमा शर्मा, राजू नरवरिया, राजा सिंह कौरव सहित अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे। आज उन्होनें प्रगति विहार की समस्त लाइनों एवं बैंक कॉलोनी में जनसंपर्क करते हुए भाजपा के पक्ष में आम जन से मतदान की अपील की।