मकानों की कीमत दो प्रतिशत बढ़े

मुंबई  (वार्ता) देश में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में मकानों की कीमतों में दो प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

रिजर्व बैंक (आरबीआई) की दस शहरों अहमदाबाद, बेगूलुरु, चेन्नई, दिल्ली, जयपुर, कानपुर, कोचि, कोलकाता, लखनऊ और मुंबई के आंकड़ों के आधार पर मंगलवार को जारी आवास मूल्य सूचकांक (एचपीआई) के अनुसार, वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में देश में मकानों की कीमतों में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

एचपीआई के मुताबिक वित्त वर्ष 2020-21 की अंतिम तिमाही में मकानों की कीमत में 2.7 प्रतिशत और इसी वित्त वर्ष की पहली तिमाही में मूल्य में 2.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी।
वहीं, तिमाही दर तिमाही के आधार पर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एचपीआई में 0.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
वहीं, मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, कानपुर और लखनऊ में तिमाही आधार पर एचपीआई में गिरावट का रुख है।

नव भारत न्यूज

Next Post

पहले चार महीने में वित्तीय घाटा बजट अनुमान के 21.3 प्रतिशत पर

Wed Sep 1 , 2021
नयी दिल्ली  (वार्ता) चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीने अप्रैल से जुलाई के दौरान सरकार का वित्तीय घाटा 3.21 लाख करोड़ रुपये रहा है जो पूरे वर्ष के बजट अनुमान का 21.3 प्रतिशत है। वित्त मंत्रालय के अनुसार चालू वित्त वर्ष में जुलाई तक सरकार का राजस्व संग्रह 683297 […]

You May Like