भोपाल, 26 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की क्रिकेट टीम को बधायी देते हुए आज कहा कि प्रदेश की क्रिकेट टीम ने आज कमाल कर दिया है, इतिहास रच दिया है। पहली बार कई बार की विजेता मुंबई को हराकर प्रदेश की टीम ने रणजी ट्रॉफी 2022 जीत ली है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री चौहान ने टीम के कोच चंद्रकांत पंडित, कैप्टन आदित्य श्रीवास्तव एवं पूरी टीम को इस जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई दी है। उन्होंने कहा कि पूरी क्रिकेट टीम का मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भव्य स्वागत किया जाएगा। नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। रणजी ट्रॉफी 2022 में नया इतिहास रचने वाले हमारे रणबांकुरों का भव्य स्वागत होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शानदार, ऐतिहासिक और गौरवान्वित करने वाला क्षण है। उन्होंने कहा कि यह जीत सिर्फ टीम की नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश की साढ़े आठ करोड़ जनता की जीत है। इस अहम मैच में शतक लगाने वाले यश दुबे, शुभम वर्मा और रजत पाटीदार समेत पूरी टीम और कोच चंद्रकांत पंडित को शानदार प्रदर्शन के लिए बधायी है। वर्ष 1999 में रणजी ट्रॉफी जीतने का जो सपना मध्यप्रदेश टीम के कप्तान रहे चंद्रकांत पंडित का अधूरा रह गया था। वह सपना उन्होंने अपनी कोचिंग में खिलाड़ियों की मजबूत इच्छाशक्ति और टीम के एकजुट प्रदर्शन के साथ पूरा किया।