प्रशासन को सौंपे ज्ञापन में किसानों ने कहा कि कर्ज चुकाने के बाद भी कई किसानों को बना दिया कर्जदार
मामले की जांच कर कार्यवाही की मांग
विदिशा नवभारत न्यूज,-कलेक्ट्रेट में सतपाड़ा सोसायटी के अंतर्गत कुछ गांवों के किसान अपनी समस्या लेकर पहुंचे.जहां उन्होंने कलेक्टर के नाम ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर कुमार सानू देवरिया को सौंपा.
किसानों ने बताया कि सतपाड़ा सोसाइटी के अंतर्गत कई किसान ऐसे हैं. जिन्होंने अपना कर्ज पूरी तरह चुका दिया था.जिसका उनके पास दस्तावेज भी मौजूद है, लेकिन कागजों में हेरफेर करके उन्हें फिर से कर कर्जदार बना दिया गया. उन्होंने वह कागज भी उपलब्ध कराया जिसमें यह गड़बड़ी की गई है. किसानों ने बताया कि सोसायटी के मैनेजर ने आत्महत्या कर ली थी.उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि उनकी आत्महत्या और इस फर्जीवाड़े का कहीं ना कहीं कोई लेन देन है. बताया गया कि इस कर्ज के चलते उन्हें अपनी फसल के लिए ना तो कर्ज मिल पा रहा है और ना ही वह कोई और काम कर पा रहे हैं.प्रत्येक किसान पर एक से डेढ़ लाख का कर्जा होने की बात कही गई है.
प्रशासन को सौंपे ज्ञापन में किसानों ने कहा कि प्रबंध संचालक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक को समस्या के संबंध में आवेदन दिया था. जमा की रसीदों की फोटो कापी जमा करा ली थी. लेकिन 31 अगस्त तक किसानों की समस्या का निराकरण नहीं किया गया. जब किसान सतपाड़ा सोसायटी में प्रबंधक श्री खान से मिले तो उन्होंने रिकार्ड लेजर में देखकर सभी किसानों का कर्जे की पर्चियां थमा दीं तभी हम लोगों ने देखा कि लेजर में व्हाइटनर लगाकर दुरस्त करने की कोशिश की गयी है.उन्होंने का कि किसान पहले से ही कर्ज में डूबा हुआ इसके बाद केसीसी न मिलने से किसान ने अपनी खरीफ फलस की बोनी के लिये खाद बीज डीजल एवं अन्य व्यवस्थाओं को जुटाने के लिये बाजार से ऊंची ब्याज दर पर कर्जा लेना पड़ा. इसके बाद सोसायटी द्वारा किसानों के नाम और कर्जा निकाल देने से किसान संकट में आ गया है.
रसीद वाले किसानों को किया जायेगा भुगतान-सीईओ
मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय प्रकाश सिंह का कहना है कि जिनके पास रसीदें हैं. उनके भुगतान किए जा रहे हैं. आज 32 किसानों के भुगतान किए गए हैं.उन्होंने कहा कि किसान रसीद सहित आवश्यक दस्तावेज आवेदन के साथ सांकलखेड़ा ब्रांच में जमा कर दें.दस्तावेज सत्यापित होने के बाद रसीद जिन किसानों के पास हैं. उन सभी किसानों को किसान क्र्रेडिट कार्ड के भुगतान किए जाएंगे.