पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पर बनेगी फिल्म

मुंबई, (वार्ता) देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पर एक फिल्म बनायी जा रही है।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पर एक फिल्म बनायी जा रही है,जिसका टाइटल ‘मैं रहूं या न रहूं ये देश रहना चाहिए- अटल’ है।फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने इस फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज कर इस बात की जानकारी दी।
उन्होंने यह बताया कि इस फिल्म को अगले साल अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती 25 दिसंबर के मौके पर रिलीज किया जाएगा।

‘अटल’ के मोशन पोस्टर में अटल बिहारी वाजपेयी स्पीच सुनाई दे रही है।इसमें वह कह रहे हैं, ‘सत्ता का खेल तो चलेगा, सरकारें आएंगी जाएंगी, पार्टियां बनेंगी बिगड़ेंगी।मगर ये देश रहना चाहिए, इस देश का लोकतंत्र अमर रहना चाहिए।
‘अटल’ को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में रिलीज किया गया है।
यह फिल्म अटल बिहारी वाजपेयी पर लिखी गई किताब ‘द अनटोल्ड वाजपेयी’ पर आधारित होगी।फिल्म को विनोद भानुशाली और संदीप सिंह प्रोड्यूस कर रहे हैं।
यह एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है, जिसकी शूटिंग अगले साल की शुरुआत में शुरू की जाएगी।

नव भारत न्यूज

Next Post

07 अक्टूबर को रिलीज होगी कैटरीना कैफ की फोन भूत

Thu Jun 30 , 2022
मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ की फोन भूत, 07 अक्टूबर 2022 को रिलीज होगी। कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘फोन भूत’ रिलीज होने जा रही है। फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अपनी आगामी फिल्म […]

You May Like