मुम्बई, 30 जून (वार्ता) महाराष्ट्र की राजनीति में गुरुवार को नाटकीय घटनाक्रमों के बीच शिवसेना के बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थन से मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और स्वयं सरकार में शामिल न होने की घोषणा के चंद घंटों बाद ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की।
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राजभवन शाम साढ़े सात बजे आयोजित एक समारोह में श्री शिंदे और श्री फडनवीस को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
श्री शिंदे आज ही गोवा से लौटे थे और श्री फडनवीस के साथ राज्यपाल से मुलाकात की थी और सरकार बनाने का दावा पेश किया और उसके तुरंत बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में श्री फडनवीस ने श्री शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने जाने की सहमति की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि वह स्वयं सरकार में शामिल नहीं होंगे लेकिन मुख्यमंत्री और उनकी सरकार के काम में पूरा सहयोग करेंगे।
उनके बयान के बाद पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने दिल्ली में कहा कि श्री फडनवीस को सरकार में शामिल होना चाहिए। श्री नड्डा ने बताया कि पार्टी ने श्री फडनवीस को उप-मुख्यमंत्री की शपथ लेने के लिए निर्देशित किया है।