पेट्रोल-डीजल के दाम 49 वें दिन भी स्थिर

नयी दिल्ली, 09 जुलाई (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में उतार-चढाव के बीच देश में शनिवार को तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया जिससे लगातार 49 वें दिन ईंधन के दाम स्थिर रहे।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत गत गुरुवार को 100 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गयी थी।

तेल विपणन करने वाली प्रमुख कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार दिल्ली में आज पेट्रोल का दाम 96.72 रुपये और डीजल का दाम 89.62 रुपये प्रति लीटर है, जबकि मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमशः 111.35 रुपये और 97.28 रुपये प्रति लीटर पर है।

देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें मूल्य वर्धित कर (वैट) और माल ढुलाई शुल्क के आधार पर राज्यों में अलग-अलग हैं।

केंद्र सरकार ने मई के अंतिम सप्ताह में आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमशः आठ रुपये और छह रुपये प्रति लीटर की कटौती करने की घोषणा की थी।
इससे पेट्रोल-डीजल के दाम कम से कम क्रमशः 9.5 रुपये और सात रुपये तक गिर गए थे।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में लंदन ब्रेंट क्रूड आज 107.02 डॉलर प्रति बैरल और अमेरिकी क्रूड 2.01 प्रतिशत गिरकर 104.80 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा।

पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की प्रतिदिन समीक्षा की जाती है।

देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे:-
महानगर…………पेट्रोल………….डीजल
……………………(रुपए प्रति लीटर)
दिल्ली…………..96.72……..89.62
मुंबई .………….111.35……..97.28
कोलकाता ……106.03……….92.76
चेन्नई……………102.63……..94.24

नव भारत न्यूज

Next Post

मस्क पर मुकदमा करेगी ट्विटर

Sat Jul 9 , 2022
वाशिंगटन, 09 जुलाई (वार्ता) ट्विटर बोर्ड अध्यक्ष ब्रेट टेलर ने शनिवार को कहा कि कंपनी के विलय समझौते को लेकर दबाव बनाने के लिए ट्विटर टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करेगा। श्री मस्क ने शुक्रवार को अपने वकील के माध्यम से ट्विटर […]

You May Like