बैरसिया में शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्वक मतदान जारी
भोपाल : 13 जुलाई, 2022-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अविनाश लवानिया ने बैरसिया नगरपालिका निर्वाचन के लिये हो रहे मतदान के दौरान सुबह से ही मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदान की स्थिति का जायजा ले रहे है। मतदान शान्तिपूर्ण चल रहा है और कही से कोई अप्रिय स्थिति की सूचना नहीं है।
कलेक्टर श्री लवानिया मंगलवार रात में ही बैरसिया पहुंच गए थे।उन्होंने रात में ही मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदान दलों से भी चर्चा की।
कलेक्टर श्री लवानिया ने रात्रि में बैरसिया में रुककर ही कानून व्यवस्था और मतदान केंद्रों की समीक्षा की। सुबह 7 बजे से कलेक्टर मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे है। बैरसिया नगर पालिका चुनाव में सुबह 9 बजे तक 20 प्रतिशत मतदान हो चुका है। 18 वार्डो के 35 मतदान केंद्रों पर सुबह मॉक पोलिंग के बाद 7 बजे से मतदान शुरू हुआ। अधिकतर मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लाइन लगी हुई है। मतदाताओं में उत्साह का माहौल है।
एसडीएम बैरसिया श्री आदित्य जैन ने बताया कि सभी मतदाता को मतदाता पर्ची कल ही उपलब्ध करा दी गई थी। 24 हजार से अधिक मतदाताओं को पर्ची वितरण किया गया है।