मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम सहित कई स्थानों पर अति वर्षा के आसार

भोपाल, 13 जुलाई (वार्ता) पश्चिमी मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम संभाग के जिलों के अलावा छिंदवाड़ा, बुरहानपुर और खंडवा जिले में अगले चौबीस घंटोे के दौरान कहीं-कहीं भारी और कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है।
मध्यप्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्के से मध्यम बारिश होने का सिलसिला जारी है। बीते चौबीस घंटों के दौरान राज्य के बैतूल में दूसरे स्थानों की अपेक्षा सबसे अधिक वर्षा दर्ज की गई। इस जिले में 140़ 6 मिमि वर्षा दर्ज हुई। ऐसी स्थिति में इस जिले में नदी नाले उफान पर है। सड़क मार्ग का संपर्क भी टूट गया। वहीं पचमढ़ी में 111 मिमि, खंडवा में 68, सिवनी में 58़ 2, गुना में 57, ग्वालियर में 35़ 8, मलाजखंड में 27़ 1, भोपाल में 26़ 1 मिमि वर्षा दर्ज होने के साथ ही नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, इंदौर, सागर, खरगोन, रायसेन, धार, जबलपुर में हल्की वर्षा दर्ज हुई।
भोपाल स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने बताया है कि भोपाल एवं उज्जैन संभागों के जिलों के अलावा कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, अनूपपुर, सागर, दमोह, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर, धार एवं गुना जिले में कहीं-कहीं अति भारी हाेने की संभावना है। इन स्थनों पर 64़ 5 से 204़ 4 मिमि वर्षा होने के आसार हैं।
वैज्ञानिकों ने बताया कि राज्य के इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, शहडोल, जबलपुर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर गरज चमक के साथ वर्षा या बौछारे पड़ सकती है। वहीं सागर एवं ग्वालियर संभागों के जिले में अनेक स्थानों पर वर्षा की संभावना है। इसके अलावा रीवा एवं चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा हो सकती है।
वैज्ञानिकों ने बुलेटिन के माध्यम से चेतावनी दी है कि शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर एवं उज्जैन संभागों के जिलों के अलावा गुना एवं ग्वालियर जिले में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बिजली गिर सकती है।
राज्य में 15 जुलाई से लेकर 16 जुलाई के बीच मौसम में विशेष परिवर्तन के आसार नहीं है।
प्रदेश की राजधानी में आज सुबह से ही आकाश की स्थिति मेघमय बना रहा है। वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि अगले चौबीस घंटों के दौरान भोपाल और इसके आसपास भारी बरिश हो सकती है।

नव भारत न्यूज

Next Post

चुनाव प्रचार का शोर खत्म होने से पहले दोनों ही पार्टियों ने झोंकी ताकत कमलनाथ का रोड शो

Wed Jul 13 , 2022
भाजयूमो ने निकाली रैली रतलाम: नगर निगम का चुनाव प्रचार सोमवार शाम पांच बजे खत्म हो गया। चुनाव प्रचार खत्म होने के पहले कांग्रेस और भाजपा दोनो ही पार्टियों ने चुनाव प्रचार पर जमकर ताकत झोंकी। कांग्रेस प्रत्याशी मयंक जाट के लिए पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने […]

You May Like