शराब की शिकायत करना पड़ा महंगा

लाठियों से पीट-पीटकर अधेड़ व्यक्ति की निर्मम हत्या, खुटार चौकी क्षेत्र के नौगई की वारदात

सिंगरौली :नौगई गांव के अधेड़ व्यक्ति को अवैध शराब बनाने की शिकायत करना महंगा पड़ गया। दो सगे भाईयों ने अधेड़ व्यक्ति को लाठियों से पीट-पीटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दिये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अधेड़ की हत्या के बाद पूरे गांव में सनाका पसर गया। वहीं दोनों सगे भाई आरोपी फरार हो गये हैं।

खुटार चौकी पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर तलाश में जुट गयी है।घटना के संबंध में खुटार चौकी प्रभारी सुरेन्द्र यादव ने बताया कि ग्राम नौगई निवासी मेवालाल यादव पिता चिखुड़ी यादव उम्र 40 वर्ष को इसी गांव के आरोपी अम्बिका कोल व राधे कोल पिता रामजतन कोल ने कल सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे गांव में ही लाठियों से पीट-पीटकर अधमरा करते हुए फरार हो गये थे। गंभीर रूप से घायल मेवालाल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर बैढऩ में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर सरगर्मी के साथ तलाश में जुट गयी है।

मृतक कर रहा था बार-बार शिकायत
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक मेवालाल यादव लगातार आरोपियों के विरूद्ध शिकायत कर रहा था कि दोनों आरोपी शराब का अवैध कारोबार कर रहे हैं। इसी बात को लेकर आरोपी लगातार विवाद भी करते आ रहे थे की कल सोमवार की दोपहर आरोपियों ने मेवालाल को लाठियों से हमला कर लहु-लुहान करते हुए मरणासन्न में छोड़कर भाग गये थे।

नव भारत न्यूज

Next Post

दूसरे चरण के लिए बनाए गए 158 मतदान केंद्र

Wed Jul 13 , 2022
मैहर समेत 6 नगरीय निकायों में मतदान आज सतना:सतना के मैहर नगर पालिका समेत 6 नगरीय निकायों में दूसरे चरण के नगरीय निकाय चुनाव के लिए 13 जुलाई बुधवार को मतदान होगा। इस चरण में 158 मतदान केंद्रों में 111150 मतदाता ईवीएम का बटन दबा कर अपने-अपने वार्ड के प्रतिनिधियों […]

You May Like