महापौर : ग्वालियर चंबल संभाग में कांग्रेस को फायदा

महापौर : ग्वालियर चंबल संभाग में कांग्रेस को फायदा
मुरैना में हार बीजेपी के लिए बड़ा झटका है. ग्वालियर-चंबल इलाके में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया का प्रभाव ज्यादा है, इसलिए बीजेपी के लिए यह सीट प्रतिष्ठा का विषय बनी थी. बावजूद इसके कांग्रेस ने इस शहर में महापौर की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है. बीजेपी की मीना मुकेश जाटव को कांग्रेस की शारदा सोलंकी (पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी पत्नी) ने हरा दिया है. मुकेश को तोमर का करीबी माना जाता है. बता दें कि सीएम शिवराज के अलावा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कमान संभाल रखी थी. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी प्रचार किया था. कांग्रेस प्रत्याशी के लिए कमलनाथ प्रचार करने पहुंचे थे. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह और पूर्वमंत्री जयवर्धन सिंह ने भी प्रचार किया था.
देवास नगर निगम में भाजपा की प्रचंड जीत:
देवास. मध्यप्रदेश की देवास नगर निगम पर भारतीय जनता पार्टी की गीता अग्रवाल ने अपनीे प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की विनोदिनी व्यास को करीब 45 हजार से भी ज्यादा मतों से हराते हुए ये नगर निगम भाजपा के खाते में डाल दी. श्रीमती अग्रवाल को 89 हजार 519 मत प्राप्त हुए. वहीं श्रीमती व्यास के खाते में मात्र 43 हजार 630 मत ही दर्ज हुए.

नव भारत न्यूज

Next Post

रैपिड फायर पिस्टल टीम ने जीता रजत

Wed Jul 20 , 2022
चांगवन (दक्षिण कोरिया), 20 जुलाई (वार्ता) अनीश भानवला, समीर और विजयवीर सिद्धू की भारतीय तिकड़ी ने बुधवार को निशानेबाज़ी विश्व कप की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल प्रतियोगिता में रजत पदक जीता। भारत (578-19x) और चेक गणराज्य (572-15x) ने दूसरे क्वालिफिकेशन स्टेज में शीर्ष दो में जगह बनाकर स्वर्ण पदक […]

You May Like