बोरिंग के गड्ढे से गैस रिसने पर 2 लोगों की हालत गंभीर

ग्वालियर: बोरिंग के 8 फीट गहरे गड्ढे से गैस रिसने पर 2 लोगों की हालत बिगड़ गई, इनमें आकाश की हालत गंभीर होने पर जयारोग्य अस्पताल में रेफर किया गया है। गड्ढे में रखी पानी की मोटर को ठीक करने ये दोनों चाचा भतीजे बोरिग में उतरे थे। यह शहर के समीप नयागांव की घटना है।

नव भारत न्यूज

Next Post

ग्वालियर के बांध हुए लबालब, गाँवों में एलर्ट जारी

Fri Jul 22 , 2022
ग्वालियर: बारिश ने यहाँ के नदी – नालों को उफना दिया है। ग्वालियर का सबसे बड़ा बांध हरसी डैम अब सिर्फ 3 फिट खाली है। बारिश से मणिखेड़ा बांध और मोहनी सागर बांध में भी पानी बढ़ गया है। सिंध नदी में गेट खोले जाएंगे। सिंध नदी के आसपास के […]

You May Like