कोटक महिंद्रा बैंक का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 26.10 प्रतिशत उछलकर 2,071.10 करोड़ रुपये

मुंबई,  (वार्ता) निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक का वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ बड़े इजाफे के साथ 2,071.10 रहा।
यह वित्त वर्ष 2021-22 की समान तिमाही में प्राप्त हुए 1,641.90 करोड़ रुपये से 26.10 प्रतिशत अधिक है।अप्रैल-जून 2022 तिमाही में बैंक ने बड़ी मात्रा में हानि के लिए प्रावधान किये हैं।

बैंक ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि आलोच्य तिमाही में उसकी शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) 19.20 प्रतिशत उछलकर 4,697 करोड़ रुपये रही।
यह वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में 3,941.70 करोड़ रुपये थी।कोटक महिंद्रा बैंक की 30 जून 2022 को समाप्त हुयी तिमाही में कुल आय घटकर 11,685.94 करोड़ रुपये जो इससे पिछले वर्ष की समान अवधि में 12,571.61 करोड़ रुपये थी।

इस तिमाही में बैंक का सकल अवरुद्ध ऋण (एनपीए) घटकर 2.24 प्रतिशत हो गया जो 30 जून 2022 को समाप्त हुयी तिमाही में 2.34 प्रतिशत था।इसी तरह शुद्ध एनपीए 0.64 प्रतिशत घटकर 0.62 प्रतिशत पर आ गया।

वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में बैंक ने अपने परिचालन खर्च में बड़ा नियंत्रण किया है जो घटकर 4,960.01 करोड़ रुपये रहा।एक वर्ष पूर्व की समान अवधि में 6,342.89 करोड़ रुपये था।

नव भारत न्यूज

Next Post

इटली में मंकीपॉक्स से प्रभावित होने वालों की संख्या 400 के पार पहुंची

Sun Jul 24 , 2022
रोम, 24 जुलाई (वार्ता /स्पूतनिक) इटली में मंकीपॉक्स के 400 से अधिक मामलों की पुष्टि हुयी है। इटली के स्वास्थ्य मंत्रालय के रोकथाम महानिदेशक जियानी रेज़ा ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा मंकीपॉक्स के प्रकोप को लेकर सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित करने के बाद यह जानकारी दी। श्री रेज़ा ने […]

You May Like