‘इजरा’ के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे इमरान हाशमी

मुंबई,  (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी ‘इजरा’ के हिंदी रीमेक में काम करते नजर आएंगे।
इमरान हाशमी काफी समय से सुपरहिट मलयालम फिल्म ‘इजरा’ के हिंदी रीमेक को लेकर चर्चा में हैं। ‘इजरा’ के हिंदी रीमेक के डिजिटल रिलीज के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इसके राइट्स 36 करोड़ रुपए में खरीद लिए हैं। कहा जा रहा है कि निर्माता इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने वाले थे। वर्तमान में महामारी के हालातों को देखते हुए मेकर्स ने डिजिटल रिलीज का रास्ता चुना है।
मेकर्स को लगता है कि थिएटर में रिलीज करने के बाद फिल्म उतनी रिकवरी नहीं कर पाएगी। निर्माता इस साल फिल्म को रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। इमरान ने 2019 में मॉरीशस में इस फिल्म की शूटिंग शुरू की थी। इस सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म में इमरान के अलावा निकिता दत्ता, दर्शन बानिक, मानव कौल और विपिन शर्मा भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

नव भारत न्यूज

Next Post

'म्यूजिक स्कूल' में काम करेंगे शरमन जोशी

Thu Sep 2 , 2021
मुंबई,  (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता शरमन जोशी फिल्म ‘म्यूजिक स्कूल’ में श्रिया सरन के साथ काम करते नजर आयेंगे। यामिनी फिल्म्स बैनर तले बनने वाली फिल्म ‘म्यूजिक स्कूल’ शिक्षा प्रणाली के दबाव के बारे में है जिसमें बच्चों को समीकरण रटवा कर उन्हें केवल डॉक्टर और इंजीनियर बनने का लक्ष्य सौंपा […]

You May Like