नयी दिल्ली 24 जुलाई (वार्ता) केंद्र सरकार ने दिल्ली में मंकीपॉक्स पीड़ित मिलने के बाद स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को यहां जारी एक बयान में बताया कि दिल्ली निवासी 34 वर्षीय पुरुष को मंकीपॉक्स का संदिग्ध मामला मानकर लोक नायक अस्पताल में ‘आइसोलेट’ किया गया।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी), पुणे ने इस व्यक्ति की मंकीपॉक्स पीड़ित की पुष्टि की है।
पीड़ित लोक नायक अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर में भर्ती है।
पीड़ित के करीबी संपर्कों की पहचान की गई है।
मंत्रालय के अनुसार स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय ने स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है।