दिल्ली में मंकीपॉक्स पीड़ित मिलने पर उच्च स्तरीय समिति गठित

नयी दिल्ली 24 जुलाई (वार्ता) केंद्र सरकार ने दिल्ली में मंकीपॉक्स पीड़ित मिलने के बाद स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को यहां जारी एक बयान में बताया कि दिल्ली निवासी 34 वर्षीय पुरुष को मंकीपॉक्स का संदिग्ध मामला मानकर लोक नायक अस्पताल में ‘आइसोलेट’ किया गया।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी), पुणे ने इस व्यक्ति की मंकीपॉक्स पीड़ित की पुष्टि की है।

पीड़ित लोक नायक अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर में भर्ती है।
पीड़ित के करीबी संपर्कों की पहचान की गई है।

मंत्रालय के अनुसार स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय ने स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है।

नव भारत न्यूज

Next Post

सरकार के हाल के सुधारों ने विश्वास आधारित कर प्रणाली सुनिश्चित की : सीतारमण

Sun Jul 24 , 2022
नई दिल्ली 24 जुलाई (वार्ता) केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामले मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि सरकार के हाल के सुधारों ने देश में विश्वास आधारित कर प्रणाली सुनिश्चित की है। श्रीमती सीतारमण ने रविवार को 163वें आयकर दिवस के अवसर पर आयकर विभाग को अपने संदेश में कहा […]

You May Like