जनपद उपाध्यक्ष के पति के साथ मारपीट

चुनाव परिणाम जानने के लिए जिला पंचायत पहुंचे थे, मामला दर्ज

सिंगरौली : जनपद पंचायत बैढऩ के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष अनुराधा सिंह के पति उपेन्द्र सिंह के साथ जिला पंचायत दफ्तर के समीप दो युवकों ने मारपीट शुरू कर दिया। मारपीट किस वजह से हुई इसका पता नहीं चल पाया है। लेकिन भारी हंगामा होते देख पुलिस मौके से पहुंच पीडि़त को अपने कब्जे में लेकर कोतवाली भेजवा दिया। वहीं फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया गया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन हो रहा था। इसी दौरान नवनिर्वाचित जनपद उपाध्यक्ष के पति उपेन्द्र सिंह शायद परिणाम जानने पहुंचे हुए थे की अचानक दो युवकों ने मारपीट शुरू कर दिया। मारपीट का कारण स्पष्ट नहीं है लेकिन चर्चा है की आरोपियों के बीच उपेन्द्र सिंह की पुरानी रंजिश है।

भाजपा नेता उपेन्द्र सिंह के साथ हुई मारपीट का मामला इतना गरमाया की घटना स्थल पर हंगामा मच गया। पुलिस मौके से पहुंच मामले को शांत कराते हुए पीडि़त को कोतवाली ले गयी जहां फरियादी उपेन्द्र सिंह की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।

नव भारत न्यूज

Next Post

सोनम सिंह बनी सबसे कम उम्र की जिला पंचायत अध्यक्ष

Sat Jul 30 , 2022
जिला पंचायत के चुनाव में बीजेपी की करारी हार, कांग्रेस पार्टी की एकतरफा जीत सिंगरौली: जिला पंचायत के चुनाव में कांग्रेस पार्टी समर्थित प्रत्याशी सोनम सिंह की एकतरफा जीत हुई है। वहीं उपाध्यक्ष पद पर कुलकवार वार्ड के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य अर्चना-नागेन्द्र प्रताप सिंह निर्विरोध निर्वाचित घोषित की गयीं। […]

You May Like