के आरक्षक की दबंगई: जबलपुर स्टेशन पर बर्बरता का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने किया निलंबित
जबलपुर: शहर के रेलवे स्टेशन पर रीवा के आरक्षक ने दबंगाई दिखाते हुए एक बुजुर्ग को लात-घूसों से न केवल बेरहमी से पीटा बल्कि बेल्ट से भी बुरी तरह पीटा। इसके बाद रेलवे पटरी पर उसे उल्टा लटका दिया। इस दौरान स्टेशन पर मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे। हालांकि एक यात्री ने बुजुर्ग के साथ पुलिसकर्मी की बर्बरता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। रेलवे स्टेशन पर पुलिस जवान का दबंगई वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक रीवा ने एक्शन लेते हुए तत्काल प्रभाव से वीडियो पर संज्ञान लेते हुये आरक्षक को निलंबित कर दिया है।
क्या है मामला-
जानकारी के मुताबिक रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 5 पर एक बुजुर्ग और जिला बल रीवा में पदस्थ आरक्षक के बीच गालीगौज को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि पुलिसकर्मी ने बुजुर्ग को लात-घूसों और बेल्ट से इतनी बुरी तरह पीटा की देखने वालों के होश उड़ गए। पुलिस कर्मी बेरहमी से पिटाई करने के बाद भी नहीं रूका, बुजुर्ग को जमीन पर घसीटते हुए रेल पटरी पर ले गया और मारने लगा। बुजुर्ग बार-बार छोडऩे की बात करता रहा लेकिन कठोर दिल वाले पुलिसकर्मी ने उसकी एक न सुनी और मारता चला गया।
27 जुलाई की घटना, वीडियो वायरल के बाद मचा हडक़ंप-
घटना 27 जुलाई की बताई जा रही है। जिसका जबलपुर से कटनी जा रहे एक यात्री पंकज मिश्रा ने वीडियो बना लिया था। जिसे बाद में सोशल मीडिया पर लाइव भी चलाया। पुलिस की दबंगई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। जिसके बाद पुलिस विभाग में हडक़ंप मच गया। पतासाजी शुरू की गई। जिसके बाद पता चला कि वीडियो में दिख रहा आरक्षक जिला बल रीवा में पदस्थ है। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक रीवा द्वारा तत्काल प्रभाव से वीडियो पर संज्ञान लेते हुये आरक्षक को निलंबित कर दिया गया।
मदद मांगी तो पीटने लगा पुलिसवाला
सूत्रों की माने तो बुजुर्ग करेली , जिला नरसिंहपुर का रहने वाला है। एक व्यक्ति उसेे गाली दे रहा था, जिसकी शिकायत पुलिस वाले (मारने वाले) को की, तो वह बुर्जुग को ही मारने लगा। वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना था कि बुजुर्ग ने पुलिस कर्मी को गाली दी थी जिसके बाद विवाद बढ़ गया और गुस्से में आए पुलिस जवान ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर डाली।
एफआईआर नहीं होने पर उठ रहे सवाल
आरक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है साथ ह विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए गए है लेकिन आरोपी आरक्षक के खिलाफ अब तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई जिसको लेकर कई सवाल उठ रहे है। जीआरपी थाना प्रभारी सुनील नेमा का कहना है कि आरक्षक को रीवा एसपी ने निलंबित कर दिया है। बुजुर्ग की अभी तक पहचान नहीं की गई। शिकायत आती है तो एफआईआर दर्ज की जाएगी। मामले की जांच जारी है।