सिंगरौली: आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत 13 से 15 अगस्त को हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन संपूर्ण भारत वर्ष में किया जा रहा है। यह केन्द्र सरकार द्वारा देशप्रेम से ओतप्रोत एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। हर भारतवासी इसमें शामिल होकर अपने को गौरवान्वित महसूस कर सकता है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिला प्रशासन सिंगरौली द्वारा हर घर तिरंगा रथ संचालन किया जा रहा है।आज नगर निगम क्षेत्र में प्रचार के लिए सीधी-सिंगरौली सांसद रीति पाठक, विधायक सिंगरौली रामलल्लू बैस, चितरंगी अमर सिंह, देवसर सुभाष बर्मा, कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने एनटीपीसी विन्ध्यनगर के परिसर से हरी झण्डी दिखाकर संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र में प्रचार प्रसार के लिए रथ को रवाना किया व आयोजन को सफल बनाने के लिये जिलेवासियों से आग्रह किया कि 13 से 15 अगस्त तक हर घर, स्कूल, कॉलेज, समस्त शासकीय व अशासकीय संस्थाएं अपने कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाकर इस राष्ट्रीय अभियान को सफल बनाएं।
इस अवसर सांसद ने कहा कि प्रत्येक देशवासी की आन-बान-शान का प्रतीक तिरंगा घर-घर लहराएं। यह भावना राष्ट्रीयता की प्रतीक है। इसका सभी को सम्मान करना चाहिए। हमारा देश बलिदानों की समृद्ध परम्परा की आग में तपकर स्वतंत्र हुआ है। इस स्वतंत्रता की रक्षा के लिए हर दिल में तिरंगा के प्रति अटूट आस्था होनी चाहिए। तिरंगे का मान सम्मान हमारा मान सम्मान है। तिरंगा कभी झुकने न पाए, यह संकल्प ही देश प्रेम का मूलभूत तत्व है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के दिनों में तिरंगा ध्वज छाती से लगाकर आजादी के दीवानों ने अपने प्राणोत्सर्ग कर दिए। वे हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूल गए।
उनके प्रति सबसे बड़ी श्रद्धांजलि यही होगी की हर भारतीय अपने घर को तिरंगा लहराकर सुशोभित करें। इससे एकता परिलक्षित होगी। एक देश-एक भाव ही विश्व के मानचित्र में भारत को गौरवान्वित करेगा। विधि जगत में तिरंगा को लेकर जो भाव है, वह पूर्व की तरह एक बार फिर पंद्रह अगस्त को साकार होगा। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ साकेत मालवीय, ननि आयुक्त आरपी सिंह, कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, ननि उपायुक्त आरपी वैश्य सहित नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।