इंडियन ऑयल का 1.4 अरब डॉलर का बॉन्ड एनएसई इंटरनेशनल में सूचीबद्ध

मुंबई  (वार्ता) सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल) का 1.4 अरब डॉलर का विदेशी मुद्रा बॉन्ड आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की पूर्ण स्वामित्व वाले एनएसई इंटरनेशनल एक्सचेंज (आईएफएससी) में सूचीबद्ध हो गया।

आईएफएससी के कार्यकारी निदेशक मनोज कुमार ने यहां जारी बयान में कहा, “आईएफएससी समुदाय में शामिल होने के लिए हम आईओसीएल को बधाई देते हैं।
इनोवेटिव प्रोडक्ट की पेशकश और समावेशी वित्तीय परितंत्र के विकास के द्वारा आईएफएससी को वैश्विक प्रतिस्पर्द्धा का हिस्सा बनाने के लिए प्रयासरत हैं।
विदेशी निवेश आकर्षित करने के उद्देश्य से हम आईएफएससी को वैश्विक फाइनेंशियल हब बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

आईओसीएल के निदेशक (वित्त) संदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि कंपनी के 1.40 अरब डॉलर के विदेशी मुद्रा बॉन्ड के आईएफएससी में सूचीबद्ध की हमें बेहद खुशी है।
आईएफएससी ने भारतीय कंपनियों का विदेशी कोष तक पहुंच बनाने का अवसर प्रदान किया है और आज कंपनी की सूचीबद्ध हुए बॉन्ड इस दिशा में एक कदम है।

नव भारत न्यूज

Next Post

जुलाई में वैश्विक हवाई यातायात की मांग में सुधार

Fri Sep 3 , 2021
नयी दिल्ली  (वार्ता) कोरोना महामारी का दबाव कम होने से इस वर्ष जुलाई में अंतर्राष्ट्रीय एवं घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में वृद्धि हुई है। अंतर्राष्ट्रीय वायु यातायात संघ (आईएटीए) की जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि इस वर्ष जुलाई में हवाई यात्रा की मांग में जुलाई 2019 के […]

You May Like