मतदाता परिचय पत्र से आधार नंबर जुड़वायें: राजन

भोपाल, (वार्ता) मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ निर्वाचन सदन में बैठक की।

श्री राजन ने निर्वाचन कानून एवं नियमों में संशोधन-2022 और एक अगस्त से शुरू हुए आधार संग्रहण अभियान के बारे में राजनीतिक दलों को विस्तार से जानकारी दी। साथ ही नवीन फॉमेर्ट-6B द्वारा आधार नम्बर संग्रहण करने, विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 की प्रारंभिक कार्यवाहियों और मतदान केन्द्रों का युक्ति-युक्तकरण के बारे में जानकारी दी। राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया। उन्होंने कहाकि आधार की निजता की पूरी गारंटी रहेगी।

श्री राजन ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को वोटर आईडी कार्ड से आधार नम्बर जोड़ने की प्रक्रिया बताई। उन्होंने कहा कि यह स्वैच्छिक है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन और अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार कौल ने अपने वोटर आईडी कार्ड को आधार से जोड़ा। मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल से भगवानदास सबनानी, अशोक विश्वकर्मा, जे.पी. धनोपिया एवं कार्यालय के कर्मचारी राजीव जैन, विनय देशमुख सहित अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों ने वोटर आईडी कार्ड को आधार से ऑनलाइन प्रक्रिया से जोड़ा।

विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने एक अगस्त से शुरू हुए आधार संग्रहण अभियान में अधिकाधिक भागीदारी करने का अनुरोध किया। मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया में जिला स्तर के प्रतिनिधियों से सहयोग, समस्त मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने और उनकी जानकारी जिलों में उपलब्ध कराने का भी अनुरोध किया।

श्री राजन ने बताया कि मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत जिन क्षेत्रों में जनसंख्या के अनुपात अनुसार मतदाता सूची में नाम कम जुड़े हैं और महिलाओं का प्रतिशत कम है उन क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।

नव भारत न्यूज

Next Post

सीबीआई ने रेलवे के तीन अधिकारियों सहित छह को किया गिरफ्तार

Tue Aug 2 , 2022
नयी दिल्ली  (वार्ता) केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित रिश्वत मामले में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य माल परिवहन प्रबंधक समेत छह लोगों को सोमवार को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान मुख्य माल परिवहन प्रबंधक संजय कुमार (आईआरटीएस), सीनियर डीओएम रूपेश कुमार (आईआरटीएस), सीनियर डीओएम सचिन मिश्रा (आईआरटीएस) यह तीनों […]

You May Like