मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज मंत्रालय भोपाल में कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई।
भोपाल, 02 अगस्त-कैबिनेट बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग की नई ट्रांसफर पॉलिसी को मंजूरी प्रदान की गई।
इस पॉलिसी में बताया गया है कि ऐसे स्कूलों में जहां परिणाम ठीक नहीं होंगे तो शिक्षकों के तबादले किए जाएंगे।शहर में ज्यादा दिन रहने वाले शिक्षकों को गांव में भेजा जाएगा।
कैबिनेट में लिए गए अन्य निर्णय में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पदस्थ गुप्तचर शाखा और हाक फोर्स के पुलिसकर्मियों को विशेष भता मंजूर किया गया है।गुप्तचर शाखा के कर्मचारियों को 7500 से 19000 और हांक फोर्स के पुलिस कर्मियों को 12500 से ₹35000 तक विशेष भत्ता मिलेगा।