महाराष्ट्र में दूसरे दिन भी सात और कोरोना मरीजों की मौत, 1862 नये मामले

मुंबई 05 अगस्त (वार्ता) महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1862 नये मामले सामने आये हैं तथा दूसरे दिन भी सात और मरीजों की इस बीमारी से मौत हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक गुरुवार को भी सात कोरोना संक्रमित अपनी जान गंवा बैठे। नये मामलों के साथ ही राज्य में कोविड-19 से संक्रमितों की कुल संख्या 80,53,965 हो गयी है तथा 1,48,124 लोगों की अब तक इससे मौत हो चुकी है।

पिछले 24 घंटों में 2099 मरीज कोविड ठीक हुए और इसके साथ ही राज्य में इस बीमारी से स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 78,93,764 हो गयी है। वर्तमान में रिकवरी दर 98.01 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.83 प्रतिशत है।

राज्य में इस समय 12,077 सक्रिय मामले हैं।

नव भारत न्यूज

Next Post

राजकोषीय घाटा 6.5 प्रतिशत, चालू खाते का घाटा 3.7 फीसदी रहने का अनुमान: एसबीआई

Fri Aug 5 , 2022
नयी दिल्ली, (वार्ता) भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के आर्थिक अनुसंधान विभाग की एसबीआई ईकोरैप रिपोर्ट के ताजा संस्करण में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष 2022-23 में देश का राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पादन जीडीपी के 6.5 प्रतिशत तक सीमित रह सकता है। बजट अनुमान में राजकोषीय घाटा 6.4 […]

You May Like