सीधी : एक गरीब माँ-बाप की बिटिया ने जॉर्जिया के अंतराष्ट्रीय मैदान में अपने नाम से तिरंगा लहराया है।सीधी जिले के मिश्रा नर्सिंग होम में ड्राइवर का काम करने वाले और ज्योत्सना पब्लिक स्कूल में नॉकरी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले शिवदयाल केवट और श्रीमती सोनिया केवट की बिटिया प्रियंका ने जॉर्जिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत भारत की झोली में डाल कर भारत का मान बढ़ाया है।
सौभाग्यशाली प्रियंका केवट ने आज देश -विदेश में सीधी की पहचान देश के लिए सोना जीत कर बनाई है।प्रियंका ने माता पिता के साथ साथ पूरा जिला इस उपलब्धि से गौरवान्वित है। आज उस हर माता पिता को गौरव दिया है जिनके लिए बेटी का जन्म अभिशाप नहीं अपितु वरदान है।