सीधी की बेटी प्रियंका ने स्वर्ण पदक जीत भारत का मान बढ़ाया


सीधी : एक गरीब माँ-बाप की बिटिया ने जॉर्जिया के अंतराष्ट्रीय मैदान में अपने नाम से तिरंगा लहराया है।सीधी जिले के मिश्रा नर्सिंग होम में ड्राइवर का काम करने वाले और ज्योत्सना पब्लिक स्कूल में नॉकरी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले शिवदयाल केवट और श्रीमती सोनिया केवट की बिटिया प्रियंका ने जॉर्जिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत भारत की झोली में डाल कर भारत का मान बढ़ाया है।

सौभाग्यशाली प्रियंका केवट ने आज देश -विदेश में सीधी की पहचान देश के लिए सोना जीत कर बनाई है।प्रियंका ने माता पिता के साथ साथ पूरा जिला इस उपलब्धि से गौरवान्वित है। आज उस हर माता पिता को गौरव दिया है जिनके लिए बेटी का जन्म अभिशाप नहीं अपितु वरदान है।

नव भारत न्यूज

Next Post

आजादी के 75 वर्षों बाद भी नहीं हुआ ददोलपुर में पुल एवं सड़क का निर्माण

Sat Aug 6 , 2022
पन्ना:सरकार द्वारा गांव-गांव स्वास्थ्य और शिक्षा की उच्चतम व्यवस्था पहुंचाने का दावा किया जा रहा है पर पन्ना जिले के कई गांव आज भी बदहाली से जूझ रहे हैं कई ग्रामों के बच्चे सड़क और पुल नहीं होने से बारिश के दिनों में जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने को […]

You May Like