रतलाम: बीती शाम को युवक का रास्ता रोककर मारपीट की। औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने दिनेश निवासी निरालानगर राज गार्डन के पीछे की रिपोर्ट पर एक युवक सहित उसके साथी के खिलाफ अपराध कायम किया है।पुलिस के मुताबिक फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीती शाम को तिरुपतिनगर से जा रहा था कि मुलजिम युवक ने साथियों के साथ रास्ता रोकाकर सुके साथ गालीगलौज एवं मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। विवाद की वजह दुकान खाली कराने का पुराना विवाद बताया जा रहा है।
औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने श्रीकांत देसाई निवासी बैकुंठनगर खंडवा हालमुकाम न्यू इन्द्रलोकनगर की रिपोर्ट पर दो युवकों के खिलाफ अपराध कायम किया है। फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कल शाम को जावरा रोड पर ऑफीस पर गाड़ी ठीक करने की बात को लेकर एक युवक और उसके वाहन चालक ने गालीगलौज एवं मारपीट कर धमकी दी। शिवगढ़, बरखेड़ा, आलोट और दीनदयालनगर पुलिस ने भी मारपीट का केस दर्ज किया है।