इंजीनियर से 73 लाख ठगने वाला दिल्ली से पकड़ा

फर्जी कॉल सेंटर के जरिए ठग रहे थे बेरोजगारों को
ग्वालियर: ग्वालियर की पुलिस ने दिल्ली से फर्जी कॉल सेंटर पकड़कर कॉल सेंटर के मास्टर माइंड को हिरासत में लिया है। उसने ग्वालियर के इंजीनियर को दुबई में लाखों का पैकेज दिलाने का सपना दिखाकर 73.30 लाख ठगे थे।यह लोग वेबसाइट द जॉबकार्ट पर बॉयोडाटा लेते थे फिर उनको कॉल कर ठगी का शिकार बनाते थे। गिरोह का एक सदस्य फरार है। पुलिस ने दिल्ली में फ्लैट से 8 लेपटॉप, 2 मॉडम, 8 वायरलेस टेलीफोन, 1 मोबाइल फोन, 6 लाख रुपए व दस्तावेज बरामद किए हैं।

जून में शहर के लक्कड़खाना निवासी इंजीनियर आशीष शास्त्री ने उक्त वेबसाइट पर भी अपनी डिटेल भेजी थी। इसके बाद उसे फोन आया। फोन करने वाले ने उसकी योग्यता के आधार पर उसके लिए दुबई की एक तेल कंपनी में जॉब बताई थी। उसको पांच लाख रुपए महीने की सैलरी का पैकेज बताया गया था। इसके बाद उससे कुछ सिक्युरिटी मनी डिपोजिट करने के लिए कहा गया। कई बार में उसने 73.30 लाख रुपए दिए। जब उसे ठगी का पता चला तो उसने एसपी ऑफिस शिकायत की। एसपी ने एसआईटी का गठन किया।

मैसेज व वेबसाइट की डिटेल निकालने के बाद पुलिस को सूचना मिली कि नईदिल्ली के न्यू रंजीत नगर में यह फर्जी कॉल सेंटर चल रहा है। दो दिन तक क्राइम ब्रांच ने दिल्ली में निगरानी की। फ्लैट में फर्जी कॉल सेंटर मिला। मास्टर माइंड राजस्थान निवासी दिलीप सोनी पकड़ा गया। उसका साथी राहुल फरार हो गया । पुलिस ने मौके से 6 लाख रुपए नकद, 8 लेपटॉप, 02 मॉडम, 08 वायरलेस टेलीफोन, 01 मोबाइल फोन जब्त किया है। जब दिलीप सोनी से पूछताछ की गई तो उसने ग्वालियर निवासी इंजीनियर आशीष शास्त्री को ठगना स्वीकार किया। आशीष ने ग्वालियर के एमआईटीएस कॉलेज से इंजीनियरिंग की है। उसे विदेश में नाैकरी करने सपना था। इसलिए उसने कई कंसल्टेंसी वेबसाइट व जॉब हंट वेबसाइट पर अपना बायोडाटा डाला था। इसी चक्कर में वह ठगी का शिकार हो गया लेकिन उसे ठगने वाले पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं।

सवा करोड़ से ज्यादा की ठगी का अंदेशा
पकडे़ गये आरोपी के कॉल सेंटर से मिले दस्तावेजों की प्रारंभिक जांच में ज्ञात हुआ है कि इनके द्वारा कई अन्य लोगों को भी नौकरी लगवाने के नाम पर फ्रॉड का शिकार बनाया होगा या प्रयास किया गया होगा। पकड़े गये आरोपी के पास से मिले रिकॉर्ड के आधार पर इन लोगों द्वारा लगभग 1 करोड़ 29 लाख से अधिक की ठगी किया जाना परिलक्षित हुआ है। पुलिस टीम को विश्वास है कि इन लोगों द्वारा दिल्ली में नेटवर्क स्थापित कर पूरे देश में हजारों लोगों को अपना शिकार बनाया होगा। पकड़े गये आरोपी को पुलिस रिमाण्ड पर लेकर विस्तृत पूछताछ की जाएगी, जिसमें इनके द्वारा नौकरी के नाम पर किये गये फ्रॉड की अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है।

नव भारत न्यूज

Next Post

बिजली काटने का मैसेज भेजकर दो लाख ठगे

Mon Aug 8 , 2022
ग्वालियर: गोला का मंदिर इलाके के युवक के साथ 1.98 लाख की ठगी हो गई। युवक के मोबाइल पर मैसेज आया कि उसका बिजली का बिल जमा नहीं है और अगले 24 घंटे में कनेक्शन कट जाएगा। आरोपित ने युवक को एक नंबर दिया, जिसे बिजली अधिकारी का नंबर बताया […]

You May Like