मान मुनौबल के बाद 19 घण्टे बाद हुआ शव का पोस्टमार्टम

मृतक के परिजन बैठे रहे कई घण्टे धरने पर

सिंगरौली : जयंत पुलिस चौकी क्षेत्र के जैतपुर निवासी रामप्रसाद साहू की सड़क दुर्र्घटना में कल मंगलवार की शाम बनौली के पास कार की टक्कर से मौत हो गयी थी। मृतक के परिजन जयंत चौकी का घेराव करते हुए आज दोपहर 2 बजे तक पीएम हाउस के पास धरने पर बैठे रहे। पुलिस एवं प्रशासन के काफी मान मुनौबल के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने राजी हुए।दरअसल हुआ यूं था कि जैतपुर निवासी रामप्रसाद साहू एनटीपीसी के अधीन संविदा कंपनी के यहां से कार्य कर वापस मोटर साइकिल में सवार होकर घर जा रहा था कि बनौली मार्ग में कार नं.यूपी 64 एन 1407 के चालक ने तेज गति से चलाते हुए टक्कर मार दिया।

जहां गंभीर रूप से घायल श्रमिक रामप्रसाद साहू उम्र 45 वर्ष की जिला चिकित्सालय सह ट्रामा में ईलाज के दौरान मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश में जुट गयी। इधर मृतक के परिजन जयंत चौकी पहुंच घेराव करते हुए जमकर हंगामा किये। वहीं आज पोस्टमार्टम कक्ष बैढऩ पहुंच मृतक के परिजन धरने पर बैठ गये। इनकी मांग थी कि आरोपी चालक की तत्काल गिरफ्तारी हो।

साथ ही मॉ, बाप से साया उठने वाले बच्चों की परवरिश करने वाला कोई नहीं रह गया है बेटी सहित दोनों बच्चों को नौकरी व 20-20 लाख रूपये मुआवजा दिया जाय। तहसीलदार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीएसपी सहित अन्य पुलिस अमला मृतक के परिजनों को समझाईश देने का हर संभव प्रयास करता रहा। काफी मान मुनौबल के बाद दोपहर 2 बजे शव का पोस्टमार्टम कराया गया। हालांकि इस दौरान मृतक के परिजनों की मांगों को प्रशासन ने सिरे से खारिज करते हुए कहा कि आरोपी चालक के विरूद्ध अपराध दर्ज किया गया है उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी।

नव भारत न्यूज

Next Post

आप सबका मैं ऋणी और आभारी हूॅ: देवेश

Thu Aug 11 , 2022
नवनिर्वाचित स्पीकर व पार्षदों ने निकाला आभार विजय जुलूश सिंगरौली : आप सबका हमेशा ऋणी और आभारी रहूंगा। मुझ एक साधारण जैसे भाजपा कार्यकर्ता को इस मुकाम तक पहुंचाया है, इसके लिए मैं कृतज्ञता व्यक्त करता हूॅ।उक्त बातें भाजपा के नवनिर्वाचित नपानि सिंगरौली के स्पीकर देवेश पाण्डेय ने आज बुधवार […]

You May Like