अनोखी सजा: आदतन अपराधियों को 20 फलदार पौधे लगाकर करना होगी देखभाल

शिवपुरी: जिला मजिस्ट्रेट अक्षय कुमार सिंह ने चार आदतन अपराधियों को अनोखी सजा सुनाई है। चार आदतन अपराधियों को 6 महीने तक थाना में हाजिरी लगाने के आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही चारों आदतन अपराधियों को 20 स्वदेशी फल के छायादार पौधे लगाने होंगे, साथ ही उन पौधों की देखरेख भी करनी होगी। जब यह चारों आदतन अपराधी पौधारोपण करेंगे, इसके बाद उन्हें पौधारोपण के फोटो वायुदूत ऐप पर रजिस्ट्रर्ड कर अपलोड कर संबंधित थाना प्रभारी को पौधों के फोटो भी प्रस्तुत करने होंगे।

कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार आदतन अपराधी छोटू उर्फ योगेन्द्र पुत्र घनश्योम पवैया निवासी सतनवाड़ाकलां, चैनसिंह पुत्र मनीराम यादव निवासी ग्राम रामगढ़, महेश उर्फ आले पुत्र परमालसिंह रघुवंशी निवासी ग्राम व थाना इंदार एवं सुरेश उर्फ पंडा पुत्र भगवान शर्मा निवासी पीएसक्यू लाईन पुरानी शिवपुरी को 06 माह थाना में हाजरी देने के निर्देश दिए है। साथ ही 20 स्वदेशी फल के छायादार पौधे लगाने व देखरेख करने और उन फोटो को वायुदूत ऐप पर रजिस्ट्रर्ड कर अपलोड करने के भी निर्देश दिए है।

नव भारत न्यूज

Next Post

भाईयों के कलाई पर बहनों ने बांधा रक्षा सूत्र

Fri Aug 12 , 2022
पूरे दिन बनी रही दुविधा की स्थिति, ज्योतिषाचार्यों का अलग-अलग मत,आज शुक्रवार को भी मनेगा रक्षाबंधन पर्व सिंगरौली: श्रावण मास के अंतिम तिथि पूर्णमासी रक्षाबंधन का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ पूरे जिले में मनाया गया। त्यौहार के इस मौसम में जिले भर में खुशियों का माहौल देखा गया। जिले भर […]

You May Like