बड़ी संख्या में काट डाले हरे भरे वृक्ष


उदयगिरी मार्ग पर शुक्रवार को कटे पड़े मिले पेड़
जिम्मेदार बने हुये हैं बेखबर
विदिशा  नवभारत न्यूज,- एक और पर्यावरण सुरक्षा के लिये बड़ी संख्या में पौधरोपण करने के लिये अभियान चलाये जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ उदयगिरी मार्ग पर शुक्रवार को बड़ी संख्या में पेड़ कटे मिले. इस मार्ग पर वर्षों पुराने हरे भरे पेड़ों को काट डाला गया.
उदयगिरी मार्ग पर दोनों तरफ काफी संख्या में पेड़ लगे होने के कारण यह मार्ग अतिसुंदर दिखता है. जिसके कारण यहां पर कुछ फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है तो कई नवविवाहित जोड़े शादी के उपरांत यहां फोटो खिचवाने के लिये आते हैं. इसके अलावा और भी कई लोग यहां घूमने फिरने तथा फ ोटो सेशन के लिये आते हंै. लेकिन इस मार्ग पर बड़ी संख्या में पेड़ों को काट डाला गया है जिससे जिस स्थान पर इन पेड़ों को काटा गया है वहां उतना हिस्सा पेड़ विहीन सा दिख रहा है जिससे इस मार्ग की सुन्दरता को जहां ग्रहण लग रहा है वहीं पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है.
इस मार्ग पर जो पेड़ काटे गये हैं वह वर्षों पुराने थे. जिन्हें काट दिया गया. शुक्रवार को इस स्थान पर बड़ी संख्या में कटे पेड़ मिले जो वहां कटने के बाद पड़े भी थे. लेकिन जिन जिम्मेदारों को इस पर ध्यान देना चाहिये. उन्हें इसकी भनक ही नहीं है. वह अपनी जिम्मेदारी से अनभिज्ञ बने हुये हैं.
हमारे क्षेत्र का मामला नहीं-डीएफओ
इस संबंध में डीएफओ राजवीर सिंह का कहना है कि उक्त क्षेत्र वन विभाग के अधिकार में नहीं आता. वहां अगर किसी ने पेड़ काटे हैं तो इसकी राजस्व विभाग के तहत तहसीलदार से अनुमति ली गयी होगी. अगर अवैध रूप से पेड़ कटे हैं और क टे पेड़ों का अवैध रूप से परिवहन होता है तो वन विभाग कार्यवाही कर सकता है.
मैं बाहर हॅू- तहसीलदार
तहसीलदार सरोज अग्निवंशी का कहना है कि मैं बाहर हूं. मुझे इस बारे में पता नहीं है. कार्यालय में देखकर पता करना होगा.

नव भारत न्यूज

Next Post

हमीदिया में हफ्ते भर से किडनी ट्रांसप्लांट का इंतजार

Sat Sep 4 , 2021
किडनी ट्रांसप्लांट के लिए आयुष्मान योजना के पैकेज तैयार   नवभारत  न्यूज भोपाल, . राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में एक सप्ताह से किडनी ट्रांप्लांट का इंतजार समाप्त नहीं हो पाया है. दरअसल जिस मरीज का ट्रांसप्लांट होना उसका ब्लड सहित कई जांचो की रिपोर्ट अभी तक असामान्य है, इसलिए डॉक्टर […]

You May Like