उपस्थित ननि अधिकारियों को सौंदर्यीकरण व मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था कराने के दिये निर्देश
सिंगरौली : नगर पालिक निगम सिंगरौली की महापौर रानी अग्रवाल के द्वारा नगर निगम आयुक्त आरपी सिंह सहित निगम के अधिकारियों के साथ शॉपिंग प्लाजा गनियारी शिवाजी कॉम्पलेक्स नवजीवन विहार सहित मछली मार्केट का भ्रमण किया गया।महापौर के द्वारा शापिंग प्लाजा गनियारी की छतो के मरम्मत के साथ-साथ आर्किटेक्ट के माध्यम से लेआउट तैयार कराकर सौंदर्यीकरण करने के साथ ही पेयजल, विद्युत व्यवस्था कराने जाने का निर्देश दिया।
वहीं शिवाजी कॉम्पलेक्स के दुकानों का भी अर्किटेक्ट के माध्यम से लेआउट तैयार कर आवश्यक सुधार कराने के निर्देश दिये गये। महापौर ने मछली मार्केट में इंटर लाकिंग कराने के साथ ही साफ-सफाई कराने एवं रिक्त दुकानों का नियमानुसार नीलामी कराने के निर्देश दिये गये। भ्रमण में कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्या, उपायुक्त आरपी बैस, सहायक यंत्री आरके जैन, पीके सिंह, राजस्व लिपिक दिनेश दुबे, नवजीवन विहार प्रभारी भूपेन्द्र सिंह व अन्य मौजूद रहे।