महापौर ने शॉपिंग प्लाजा,मछली मार्केट का किया भ्रमण

उपस्थित ननि अधिकारियों को सौंदर्यीकरण व मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था कराने के दिये निर्देश

सिंगरौली : नगर पालिक निगम सिंगरौली की महापौर रानी अग्रवाल के द्वारा नगर निगम आयुक्त आरपी सिंह सहित निगम के अधिकारियों के साथ शॉपिंग प्लाजा गनियारी शिवाजी कॉम्पलेक्स नवजीवन विहार सहित मछली मार्केट का भ्रमण किया गया।महापौर के द्वारा शापिंग प्लाजा गनियारी की छतो के मरम्मत के साथ-साथ आर्किटेक्ट के माध्यम से लेआउट तैयार कराकर सौंदर्यीकरण करने के साथ ही पेयजल, विद्युत व्यवस्था कराने जाने का निर्देश दिया।

वहीं शिवाजी कॉम्पलेक्स के दुकानों का भी अर्किटेक्ट के माध्यम से लेआउट तैयार कर आवश्यक सुधार कराने के निर्देश दिये गये। महापौर ने मछली मार्केट में इंटर लाकिंग कराने के साथ ही साफ-सफाई कराने एवं रिक्त दुकानों का नियमानुसार नीलामी कराने के निर्देश दिये गये। भ्रमण में कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्या, उपायुक्त आरपी बैस, सहायक यंत्री आरके जैन, पीके सिंह, राजस्व लिपिक दिनेश दुबे, नवजीवन विहार प्रभारी भूपेन्द्र सिंह व अन्य मौजूद रहे।

नव भारत न्यूज

Next Post

पार्टी ही तय करती है हर भूमिका, दरी बिछाने का काम मिलेगा तो वो भी करूंगा : शिवराज

Sat Aug 20 , 2022
भोपाल, 20 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड में अपना नाम नहीं शामिल होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पार्टी ही अपने हर कार्यकर्ता की भूमिका तय करती है और पार्टी अगर उन्हें दरी बिछाने का काम भी सौंपेगी, […]

You May Like