एशिया कप से पहले ‘आत्मविश्वास’ के लिये विकेट पर समय बिताना ज़रूरी : राहुल

हरारे, 20 अगस्त (वार्ता) भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान केएल राहुल ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में जीत के बाद शनिवार को कहा कि उनके लिये “एशिया कप से पहले विकेट पर समय बिताना ज़रूरी है” ताकि वह थोड़े आत्मविश्वास के साथ एशियाई आयोजन में प्रवेश करें।

भारत ने जिम्बाब्वे को दूसरे एकदिवसीय मैच में पांच विकेट से मात दी।लंबे समय बाद टीम में वापस आये राहुल भारत की ओर से ओपनिंग करने उतरे थे लेकिन वह सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गये।

कप्तान राहुल ने मैच के बाद कहा, “मैं आउट होने के बाद (बल्लेबाजी को लेकर) चिंतित नहीं था।हमारी बल्लेबाजी में गहराई है।यह दूसरे खिलाड़ियों के लिये अच्छा है जिन्हें पिच पर समय बिताने का मौका मिला।”
उन्होंने एशिया कप से पहले अपनी तैयारी के बारे में कहा, “मुझे विकेट पर समय बिताने की आवश्यकता है।जाहिर है यह शृंखला खेलना मेरे लिये महत्वपूर्ण था ताकि मैं कुछ रन और थोड़े आत्मविश्वास के साथ एशिया कप में जा सकूं।
दुर्भाग्यवश आज ऐसा नहीं हो सका।उनके पास कुछ अच्छे गेंदबाज हैं।मैंने यह बांग्लादेश के खिलाफ इनकी पिछली शृंखला में भी देखा था।

राहुल ने कहा, “हम यहां अच्छी क्रिकेट खेलने और जीतने आये हैं।हर अवसर हमारे लिये सम्मानजनक है इसलिए हम अगली बार भी मैदान पर जाना चाहते हैं और अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं।हम जहां भी यात्रा करते हैं, हमें भारतीय प्रशंसकों का अच्छा समर्थन मिलता है।उनके समर्थन के लिए बहुत आभारी हूं।”
मैन ऑफ द मैच संजू सैमसन ने कहा, “आप पिच पर जितना समय बिताते हैं, उतना ही बेहतर महसूस करते हैं।देश के लिये यह करना और भी खास है।मैंने तीन कैच लिये लेकिन एक स्टंपिंग से चूक गया।फिलहाल विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी का आनंद ले रहा हूं।”
ज़िम्बाब्वे के कप्तान रेजिस चकाब्वा ने कहा, “मेरे अनुसार हमने अच्छी चुनौती दी।
पिछले मैच में हम विकेट निकालने में संघर्ष कर रहे थे, हालांकि आज हमने कुछ रन कम बनाये।आज हम चुनौती के लिय तैयार थे और गेंदबाजों ने सही क्षेत्रों में गेंदबाजी की।”

नव भारत न्यूज

Next Post

बादल फटने, भूस्खलन की घटना में मरने वालों की संख्या 18 तक पहुंची

Sun Aug 21 , 2022
शिमला, (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में बादल फटने तथा भूस्खलन के दौरान जगह-जगह दबने से 18 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य के मलबे में दबे होने की आंशका है। प्रदेश के कांगड़ा जिले में भारी बारिश से आई बाढ़ के कारण रेलवे का चक्की पुल शनिवार को बह […]

You May Like