भिंड में 200 रुपये लेकर बनाए जा रहे आधार कार्ड

आधार कार्ड सेंटर संचालक ने छह लाख घूस देकर सेंटर लाने की बात कही
भिंड। सोशल मीडिया पर भिंड जिले से एक आधार कार्ड केंद्र संचालक का वीडियो वायरल है। वायरल वीडियो में वह आधार कार्ड बनाने के लिए दो सौ रुपये की मांग कर रहा है। आधार बनवाने गए शख्स ने दो सौ रुपये देने से इनकार कर दिया तो उसने बनाने से मना कर दिया। इस दौरान युवक वीडियो बनाने लगा। आधार कार्ड संचालक ने कहा कि इससे कुछ नहीं होगा, जाकर तुम वीडियो कलेक्टर को दे दो। मैं भिंड से लेकर भोपाल तक में बैठे लोगों को घूस खिलाता हूं।
दरअसल, इस आधार केंद्र पर नाम संशोधन के बदले ₹200 की वसूली की जा रही है, जबकि शासन के अनुसार संशोधन की फीस ₹50 तय है। जब एक व्यक्ति ने इस बात का विरोध किया तो आधार केंद्र पर मौजूद शख्स ने जमकर अभद्रता की। उसने साफ तौर पर कहा कि ₹6,00,000 में टेंडर लेकर आए हैं। भिंड से लेकर भोपाल तक में रिश्वत देनी पड़ती है। कलेक्टर हमारा कुछ नहीं कर लेंगे। कलेक्टर हमें तनखा नहीं देते हैं।
पूरा मामला गुरुवार का है। गुरुवार को चासड निवासी किशन सिंह अपने 12 साल के बेटे के आधार कार्ड में नाम का संशोधन करवाने के लिए भिंड किले पर स्थित कृषि विभाग के कार्यालय में संचालित आधार केंद्र पर गए थे। यहां पर किशन सिंह ने आधार संशोधन के लिए दिया तो आधार केंद्र पर मौजूद शख्स ने ₹200 की मांग की। किशन सिंह ने बताया कि शासन की तरफ से सिर्फ ₹50 की फीस तय है। इस पर युवक आग बबूला हो गया और उसने किशन सिंह को जमकर खरी-खोटी सुना दी।
किशन सिंह ने जब मोबाइल में उसकी अभद्रता को रेकॉर्ड किया तो युवक ने कहा ₹600000 में इसका टेंडर लेकर आए हैं। भिंड से लेकर भोपाल तक सब को रिश्वत देते हैं, कलेक्टर हमारा कुछ नहीं बिगाड़ लेगा। कलेक्टर हमें तनखा नहीं देता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, लेकिन खास बात यह है कि अभी तक इस आधार केंद्र पर कोई भी कार्रवाई प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से नहीं की गई है।

नव भारत न्यूज

Next Post

चार सीटों पर उपचुनाव 30 सितम्बर को : आयोग

Sat Sep 4 , 2021
नयी दिल्ली,04 सितम्बर (वार्ता) निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल की भवानीपुर विधानसभा सहित चार सीटों पर 30 सितम्बर को उपचुनावों की घोषणा की है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भवानीपुर सीट से ही उपचुनाव लड़ने की संभावना है। आयोग ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की तीन सीटों-भवानीपुर, जांगीपुर […]

You May Like