भाजपा से निष्कासित प्रीतम लोधी के साथ आई भीम आर्मी, ग्वालियर आए भीम आर्मी चीफ रावण बोले- पाखंडी बाबाओं का भरोसा नहीं

ग्वालियर। भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण ने इस बात पर चिंता जताई है कि मध्यप्रदेश में अनुसूचित जाति जनजाति और पिछड़े वर्ग का व्यापक पैमाने पर सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक शोषण हो रहा है। भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि भाजपा ने अपने नेता प्रीतम लोधी का निष्कासन कर उन्हें उनकी हैसियत बताई है कि सवर्णों की भाजपा में उनकी हैसियत क्या है। अब प्रीतम संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर की शरण में आए हैं इसलिए उन्हें बागेश्वर धाम महाराज के श्राप से विचलित होने की जरूरत नहीं है क्योंकि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का संविधान सुरक्षा कवच के रूप में उनके साथ हमेशा है। मैं इन पाखंडी बाबाओं का भरोसा नहीं करता हूं हमने तो आसाराम, राम रहीम और कई बाबा को देखा है जिन्हें कभी लोगों ने पूजा था आज वह जेल में है।
भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आजाद ने कहा कि भाजपा से निष्कासित प्रीतम लोधी द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शोषित और कमजोर वर्गों के हक में लड़ाई लड़ने की बात कही है यह स्वागत योग्य कदम है। उन्होंने बताया कि उन्हें शिवपुरी में 100 से ज्यादा दलित उत्पीड़न की शिकायतें मिली है। यह स्थिति भयावह है। मध्य प्रदेश में 90 फ़ीसदी आबादी बहुजन समाज की है। लेकिन उसकी सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक हैसियत ना के बराबर है। पिछली सरकार ने पिछड़े वर्ग को 27 फ़ीसदी आरक्षण देने की घोषणा की थी, लेकिन पंचायत चुनाव में यह सिर्फ 7.5 फीसदी आरक्षण पर ही चुनाव लड़ा गया। इसलिए भाजपा सरकार की मंशा एससीएसटी वर्ग और ओबीसी के लिए साफ दिख रही है।

नव भारत न्यूज

Next Post

निःसहाय गरीब 50 हजार मरीजों के अटेण्डरों को हॉस्पिटल में करायेंगे भोजन

Mon Aug 22 , 2022
  ग्वालियर. 1960 में स्थापित लायंस क्लब ऑफ ग्वालियर का 62 वा शपथ ग्रहण समारोह शीतला सहाय सभागार कैंसर हॉस्पिटल में हुआ जिसमें अनुपम तिवारी अध्यक्ष के रूप में दीपक बत्रा मानसेवी सचिव के रूप में दीपक अग्रवाल ने कोषाध्यक्ष के रूप में शपथ ली । शपथ ग्रहण समारोह के […]

You May Like