ग्वालियर: कांग्रेस के ग्वालियर पूर्व से विधायक डॉ. सतीश सिकरवार ने आज अपने जन्मदिन पर भगवान अचलनाथ भगवान श्री राम जानकी मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया और फल और मिष्ठान का वितरण किया। आज उनके ललितपुर कॉलोनी स्थित निवास पर सुबह से ही उन्हें जन्मदिन की बधाई देने बालों का सुबह से तांता लगा हुआ है। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रवासियों के लिए विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।
खास बात यह कि विधायक सतीश सिकरवार ने आज के दिन की शुरुआत भी अपने निवास स्थित जनसंपर्क कार्यालय पर नागरिकों की समस्याओं को सुनकर किया। खास बात यह कि सिकरवार को बधाई देने के लिए विधायक प्रवीण पाठक, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा सहित कई प्रमुख वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी पहुंचे। बैंडबाजों की धुनों पर कार्यकर्ता जमकर थिरके। भोपाल से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी उन्हें फोन पर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।