विवादित बोल : विधायक पर हुई एफआईआर

झाबुआ। थांदला के कांग्रेस विधायक पर एफआईआर दर्ज हुई है, जिसमें मेघनगर तहसीलदार द्वारा मामले को आचार संहिता का उल्लंघन माना, जिसके बाद धारा 188 आईपीसी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। बुधवार को थांदला के कांग्रेस विधायक वीरसिंह भूरिया पर काकनवानी थाने में आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में एफआईआर दर्ज हुई है। यह एफआईआर मेघनगर तहसीलदार विजेंद्र कटारे के आवेदन पर दर्ज की गई है। बता दें की बुधवार को सोशल मीडिया पर विधायक वीरसिंह भूरिया का विवादित बोल वाला

वीडियो जमकर वायरल हुआ था, जिसमें विधायक भूरिया भाजपा प्रत्याशी को अपशब्द बोल रहे थे, मामला गरमाने के बाद और भाजपा नेताओं के सक्रिय होने के बाद विधायक भूरिया ने अपनी बयानबाजी पर प्रेसवार्ता कर अपनी सफाई भी दी थी और वीडियो के साथ छेड़खानी होने की बात भी कही थी।

Next Post

नशीले इंजेक्शन के साथ दो गिरफ्तार

Thu Mar 28 , 2024
शहडोल, 28 मार्च  मध्यप्रदेश के शहडोल कोतवाली पुलिस ने आज सुबह बस स्टैण्ड के पास दो आरोपियों को 946 नग नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार कर लिया। इंजेक्शन किसी को बेचने जा रहे थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार पकड़े गए आरोपी अमन गुप्ता और मनजीत सिंह संधू यह इंजेक्शन किसी […]

You May Like