तीन सितंबर से शुरू होगा चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल,पोस्टर रिलीज

इटावा,  (वार्ता) महान फिल्म निर्देशक के. आसिफ की स्मृति में छठवां चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल तीन सितंबर से शुरू होगा जिसमें देश दुनिया की फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा।फिल्म का पोस्टर बुधवार को यहां रिलीज कर दिया गया।

प्रेस क्लब में पोस्टर जारी करते हुए राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. श्यामपाल सिंह ने कहा कि तीन और चार सितंबर को महाविद्यालय सभागार में इस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है।
इसमें देश दुनिया की मशहूर फिल्मों को दिखाया जाएगा।इस दौरान देश भर से आए तमाम दिग्गज फिल्मकार और सिनेप्रेमी मौजूद रहेंगे।

वरिष्ठ लेखक प्रोफेसर डॉ. रमाकांत राय ने कहा कि फिल्म फेस्टिवल की थीम इस बार सिनेमा और टूरिज्म को रखा गया है।
चंबल क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से इस बार भी के. आसिफ चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल विश्व के फिल्मकारों और सिने-प्रेमियों के बीच एक सेतु बनेगा।चंबल की स्थानीय जगहों को लोकप्रिय बनाना है तो फिल्मों की शूटिंग को आसान बनाना होगा, तभी विलेज टूरिज्म को बढ़ावा मिल सकेगा।

चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक डॉ. शाह आलम राना ने देते हुए कहा कि सिनेमा और पर्यटन में तालमेल बनाने के लिए सभी को गंभीरता से सोचने की जरूरत है।
हमें इन पर्यटन स्थलों का प्रचार-प्रसार करने के लिए सिनेमा जैसे सशक्त माध्यम की लोकप्रियता का फायदा उठाना चाहिए।
यहाँ के प्राकृतिक आकर्षण वाले स्थलों, संस्कृति और विरासत को प्रदर्शित करने का मौका मिल सकेगा।
जिससे स्थानीय, अंतरराज्यीय, अंतरराष्ट्रीय पर्यटक चंबल की सैर को आकर्षित होंगे।
यहां के सुंदर स्थलों, संस्कृतियों, परंपराओं, जन जीवन को सिनेमा जैसे रचनात्मक और शक्तिशाली माध्यम के रूप में वैश्विक दर्शकों तक पहुंचें, यही चाहत है।

इस अवसर पर चंबल इंटर नेशनल फिल्म फेस्टिवल आयोजन समिति से जुड़े खान अजहर फैयाज, प्रेस क्लब इटावा महामंत्री विशुन चौधरी,डॉ. कमल कुमार कुशवाहा, मनोज कुमार ने भी अपनी बात रखी।

नव भारत न्यूज

Next Post

परिस्थितियों का सामना किये बिना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतनी दूर नहीं आ सकते : कोहली

Thu Aug 25 , 2022
कोलकाता,  (वार्ता) भारत के अनुभवी बल्लेबाज़ विराट कोहली ने शनिवार को शुरू होने वाले एशिया कप 2022 से पहले कहा है कि वह अपने खेल को समझते हैं और कोई भी समस्याओं का सामना करने की क्षमता के बिना इतना आगे नहीं आ सकता। विराट कोहली लंबे समय से खराब […]

You May Like