ग्वालियर: आज गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय एवं जयारोग्य अस्पताल समूह में वर्षो से कार्यरत 52 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित किया गया। चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा अक्षय निगम तथा जयारोग्य अस्पताल के अधीक्षक डा आर के एस धाकड़ के प्रयासों से वर्षो से काम कर रहे 52 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित किया गया।।
इन कर्मचारियों में से 11कर्मचारी गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के तथा 41कर्मचारी जयारोग्य अस्पताल के है। सभी कर्मचारियों द्वारा आज अधिष्ठाता डा अक्षय निगम एवं अधीक्षक डा आर के एस धाकड़ को पुष्प गुच्छ एवं मालाएं पहनाकर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।