उड़ान पंखों से नहीं हौसले से उड़ी जाती : भावना

मीठी- मीठी मेरे सांवरे की मुरली……..
आजादी का अमृत महोत्सव समर्पण आनंद क्लब द्वारा धूमधाम से मनाया गया

सिंगरौली:आजादी का अमृतमहोत्सव समर्पण आनंद क्लब द्वारा बैढऩ के सत्या इंटरनेशनल होटल में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर देश भक्ति व भक्ति गीत सामूहिक एवं एकल गीत प्रस्तुत कर महिलाओं ने दर्शकों को मन मुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के शुरुआत में कलेक्टर की धर्मपत्नी भावना मीना के मुख्य अतिथि में व डीएफ ओ की धर्मपत्नी शिल्पा मधु , एसडीएम विकास सिंह की पत्नी दीपिका सिंह एवं डिप्टी कलेक्टर संपदा सर्राफ की अध्यक्षता में अमर शहीदों के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।

तदुपरांत समर्पण क्लब की अध्यक्षा डॉ वीणा तिवारी ने समर्पण क्लब की कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए बताया कि सचिव श्रीमती सुब्रता झा एवं अन्य सदस्यों के साथ मिलकर हमारा आनंद क्लब सामाजिक क्षेत्र में रक्तदान , वैक्सीनेशन , नेकी की दीवार, स्कूलों में आवश्यक सामग्री , आंगनबाड़ी केंद्रों व दिव्यांगों को आवश्यक मदद जैसे अनेक कार्य संपादित करता है साथ ही खेलकूद मनोरंजन कार्यक्रमों, राष्ट्रीय कार्यक्रमों में अपनी सभा का निर्वहन करते हैं साथ ही कोरोना कॉल जैसे वैश्विक बीमारी के समय जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्री भोजन, दवाइयों का वितरण कार्य बखूबी से किया गया। इस अवसर पर भावना मीना ने अपने वक्तव्य में कहा कि राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को बरकरार रखने के लिए भारत को आत्म निर्भर और विकसित राष्ट्र की ऊंचाइयों तक पहुंचाने में हम सभी महिलाओं को भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी ।

नारी अब अबला नहीं सबला बने । क्योंकि उड़ान पंखों से नहीं हौसले से उड़ी जाती है। अपने समर्पण क्लब के सदस्यों सामाजिक क्षेत्र में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कलाकारों को पुरस्कृत किया । वही शिल्पा मधु ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दिए और कहा कि आपके कार्यों से प्रभावित हूं । भविष्य में मेरा सहयोग हमेशा बना रहेगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही डिप्टी कलेक्टर संपदा सर्राफ का सम्मान डॉ. वीणा तिवारी , सुब्रता झा, दिव्या सिंह, सुधा उपाध्याय द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया एवं कर्मठ अधिकारी के रूप में कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए शुभकामनाएं दी । उन्होंने अपने समर्पण क्लब के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया।

आप सभी इसी तरह सामाजिक कार्यों में अपनी सहभागिता रखें और मैं आपके सभी के साथ हूं। इसी के साथ ही प्रोफेसर डॉक्टर चंद्र प्रभा वर्मा , उत्कृष्ट प्राचार्य श्रीमती थापर, उषा दुबे , अंजना सिंह , उत्कृष्ट कार्य पर मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अनामिका सिंह, अर्चना सिंह, वंदना सिंह , जीपी सिंह , मनीषा पांडे, रत्ना त्रिपाठी अन्य महिलाएं उपस्थित रहे । संस्कृतिक कार्यक्रम देशभक्ति से परिपूर्ण रहा । समूह गान , समूह मित्र , एकल नृत्य गान , कव्वाली, गिद्दा, कजरी ने खूब समां बांधा । कार्यक्रम का संचालन अर्चना मिश्रा द्वारा किया गया।

प्रेरणा, एकल नृत्य, गान ने खूब बटोरी वाहवाही
समर्पण आनंद क्लब के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रेरणा गीत मेरे मालिक तेरे बंदे हम , एकल नृत्य राधा नाचेगी , सौम्या जायसवाल एकल नृत्य , मीठी- मीठी मेरे सांवरे की मुरली कल्पना दुबे, समूह नृत्य श्यामा आप बसो वृंदावन में प्रतिभा ,वंदना, माया, सुनीता , रतिया, दीपा ने प्रस्तुत किया। वही समूह गान हम जंग ना होने देंगे डॉ वीणा तिवारी व अन्य साथी एकल नृत्य दुल्हन चली हो पहन चली रिचा सिंह , समूह नृत्य दिल से बंधी एक डोर सुब्रता झा, रेखा , अर्चना , सुमन, अंबे , अंजू , पूजा ने प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। इसके अलावा अन्य महिलाओं ने रंगारंग देशभक्ति, कव्वाली, कजरी गीतों का प्रस्तुतीकरण किया।

नव भारत न्यूज

Next Post

गणेशोत्सव व त्यौहारों में रखें सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Fri Aug 26 , 2022
संभागायुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कलेक्टरों को दिए निर्देश इंदौर: संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने आज यहां इंदौर संभाग के जिलों के कलेक्टर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली. बैठक में आईजी राकेश गुप्ता भी उपस्थित थे. इस […]

You May Like