घाना के चिड़ियाघर में शेर ने आदमी को मारा

अकरा 29 अगस्त (वार्ता) घाना के राष्ट्रीय चिड़ियाघर में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को शेर ने मार डाला।

घाना के वानिकी आयोग ने एक बयान में यह जानकारी देते हुये बताया कि राजधानी की हरित पट्टी में से एक अचिमोटा वन में स्थित चिड़ियाघर में अधिकारियों ने रविवार को नियमित गश्त के दौरान एक घुसपैठिए को देखा जो शेरों के बाड़े में सुरक्षा बाड़ से कूद गया था।

बयान में कहा गया, “घुसपैठिए पर एक शेर ने हमला किया और उसे घायल कर दिया। बाड़े की आंतरिक बाड़ के भीतर उसे घायल कर दिया गया था। उसकी मौत की पुष्टि की गई थी, और शव को मुर्दाघर भेज दिया गया है।”

आयोग ,“आम जनता को आश्वस्त करना चाहता है कि कोई शेर चिड़ियाघर से नहीं भागा है”, साथ ही कहा कि घुसपैठिए का मकसद ज्ञात नहीं हो सका है और मामले की जांच की जा रही है।

नव भारत न्यूज

Next Post

भारी बारिश के कारण मकान ढहा, अबोध शिशु सहित तीन लोगों की मौत

Mon Aug 29 , 2022
देहरादून 29 अगस्त (वार्ता) उत्तराखण्ड के देहरादून में रविवार से रुक-रुक कर हो रही भारी बारिश होने के कारण सोमवार सुबह एक मकान के ढहने से अबोध शिशु सहित से तीन लोगों की मौत हो गयी। मरने वालों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। मकान ढहने की सूचना मिलने के […]

You May Like