फिल्म सम्मान की हुई शूटिंग, डायरेक्टर बोले- ग्वालियर बेहद खूबसूरत शहर

ग्वालियर: ग्वालियर शहर में इन दिनों एक और फिल्म की शूटिंग चल रही है फिल्म सम्मान की शूटिंग ग्वालियर की कई खूबसूरत लोकेशंस पर की गई। सुबह से शाम तक वन टू थी एक्शन जैसे शब्द सुनाई देते रहे। अपनी टीम के साथ मुंबई से आए फिल्म डायरेक्टर संदीप बाथम ने फिल्म के सीन शूट किए। ज्यादातर शूटिंग मुरार क्षेत्र में की गई।स्नेहा फिल्म के बैनर तले बन रही इस फिल्म के लिए फिल्म डायरेक्टर बाथम कुछ दिन पहले ग्वालियर आए थे जिन्होंने शूटिंग के लिए मुरार, बाड़ा, बैजाताल सहित कुछ लोकेशन पसंद की थी।

जहां कुछ जगहों पर कुछ सीन शूट किए गए हैं। डायरेक्टर बाथम ने अपनी फिल्म में ग्वालियर शहर के कलाकारों को भी शामिल किया है। यह फिल्म मुंबई के अलावा यूपी के मुजफ्फरपुर सहित अन्य शहरों में शूट की गई है। जल्द ही यह फिल्म लोगों के लिए पर्दे पर उतारी जाएगी जिसमें ग्वालियर शहर देखने को मिलेगा। फिल्म में कलाकार संजय चौधरी, टीएस परमार, उमेश कश्यप, विशाल बाथम, सौरभ, शिवानी, पंकज, सुधीर और सत्यम आदि नाम शामिल है जिनके इर्द गिर्द शूटिंग का कैमरा घूमता रहा।

फिल्म डायरेक्टर संदीप बाथम ने बताया कि ग्वालियर शहर बेहद खूबसूरत है। यही क खूबसूरती फिल्मकारों को यहां खींचकर लाती है। यहां प्रतिभाओं की कमी नही है। जरूरत है उनको निखारने की। अपने अपनी फिल्म में शहर के नए चेहरों को लिया है। अभी फिल्म के कुछ सीन प्राइमरी रूप से शूट किए हैं। जल्द ही शहर की कुछ स्थानों पर सांग सहित अन्य सीन शूट किए जाएंगे। गौरलतब है इस फिल्म की शूटिंग प्लान में भितरवार क्षेत्र के घूमेश्वर वाटर फाल, सुल्तानगढ़ वाटर फाल सहित अन्य क्षेत्रीय लोकेशन शामिल है, जहां भी शूटिंग की जा सकती है।

नव भारत न्यूज

Next Post

जनेकृविवि की छात्रा बाघा बार्डर में देश के जाबांज सैनिकों से मिलेगी

Mon Aug 29 , 2022
जबलपुर:अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की 116 वीं जयंती के उपलक्ष्य में भोपाल में आयोजित युवा महा पंचायत में कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय, जबलपुर की छात्रा कु. रितिका सैनी ने भाग लेकर जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय एवं संस्कारधानी का गौरव बढ़ाया और आगे उनका चयन मां तुझे प्रणाम कार्यक्रम के अंतर्गत बाघा […]

You May Like