लॉस एंजेल्स 30 अगस्त (वार्ता) अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने सोमवार को अपने मानव रहित अंतरिक्ष प्रक्षेपण प्रणाली (एसएलएस) चंद्रमा मिशन को टाल दिया। आर्टेमिस-1 मिशन के प्रक्षेपण की पूरी तैयारी कर ली थी लेकिन प्रक्षेपण के कुछ घंटे पहले तकनीकी खामी आने के कारण इसे टालना पड़ा।
एजेंसी के मेगा मून रॉकेट और एकीकृत ओरियन अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण शुरू में फ्लोरिडा के कैनेडी अंतरिक्ष केन्द्र से कल सुबह आठ बजकर 33 मिनट पर लॉन्च निर्धारित किया गया था। अंतिम समय में तकनीकी गडबड़ी आने के कारण इसे टाल दिया गया।