मुरैना: लोकायुक्त पुलिस ने एक पटवारी को 3500 रुपए की घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा। पटवारी जमीन के नामांतरण के लिए पांच हजार रुपए मांग रहा था। बाद में 3500 रुपए पर राजी हो गया। किसान ने इसकी शिकायत लोकायुक्त में कर दी। लोकायुक्त ने किसान को पाउडर लगे रुपए देकर उसके घर भेजा। जैसे ही किसान ने पटवारी को रुपए दिए लोकायुक्त ने उसे दबोच लिया। हाथ धुलवाए तो नोट पर लगे पाउडर से लाल हो गए। किसान भगवान नागर, निवासी गंजरामपुर ने दो बीघा जमीन खरीदी थी।
उन्हें उस जमीन का नामांतरण कराना था। भगवान नागर ने यह जमीन अपने नाबालिग बेटे विकास नागर के नाम से जमीन खरीदी थी। वे उसके नाम जमीन का नामांतरण कराना चाह रहे थे। किसान नामांतरण के लिए गंजरामपुर हल्के के पटवारी अरुण दंडोतिया के पास गए और बोले कि उन्हें दो बीघा जमीन का नामांतरण अपने बेटे के नाम कराना है। इस पर पटवारी ने उनसे पहले 7 हजार रुपए मांगे। बाद में साढ़े तीन हजार रुपए पर सौदा पट गया और यही रकम लेते पटवारी पकड़ा गया।