आजाद के इस्तीफे के बाद कांग्रेस में जारी है कलह

नयी दिल्ली, 01 सितम्बर (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद कांग्रेस में तिलमिलाहट मची है और श्री आजाद से मिलने वाले नेताओं को शक की निगाह से देखा जा रहा है और अंदरखाने उनके खिलाफ कार्रवाई की बात की जा रही है।

कांग्रेस के भीतर इस बात को लेकर ताजा चर्चा शुरु हो गई है कि बुधवार को पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने श्री आजाद से यहां उनके आवास पर मुलाकात क्यों की। श्री आजाद से मिलने वाले कांग्रेस नेताओं में पृथ्वी राज चह्वाण, आनंद शर्मा तथा भूपेंद्र सिंह हुड्डा जैसे बड़े नेता शामिल थे। ऐसे नेताओं की शिकायत कांग्रेस आलाकमान से की गई है और कुछ लोग उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

नव भारत न्यूज

Next Post

कानपुर हवाई अड्डे पर दिसंबर तक शुरू हो जाएंगी विश्व स्तरीय सुविधाएं

Thu Sep 1 , 2022
नयी दिल्ली, 01 सितंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के औद्योगिक केंद्र कानपुर में मौजूदा हवाई अड्डे पर सुविधाओं को आधुनिक बनाने का काम पूरा हो जाएगा और वहां दिसंबर तक यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलने लगेंगी। यह जानकारी नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने गुरुवार को एक विज्ञप्ति में दी।

You May Like