150 डम्पर और 85 टै्रक्टर से हटाया अनुपयोगी सामान

आयुक्त ने किया संयुक्त विशेष स्वच्छता अभियान का निरीक्षण
इंदौर: आयुक्त प्रतिभा पाल ने शहर के 2-2 वार्डों में स्वास्थ्य विभाग, उद्यान विभाग एवं ड्रेनेज विभाग के माध्यम से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चलाए जा रहे संयुक्त विशेष स्वच्छता अभियान के तहत झोन क्रमांक 12, 13, 14 व 15 के विभिन्न वार्डो क्षेत्रो में संयुक्त विशेष स्वच्छता अभियान का निरीक्षण किया गया. 19 झोनल कार्यालय के कुल 38 वार्डो में विभिन्न स्थानों से 150 से अधिक डम्पर, 85 टै्रक्टर के माध्यम से सी एंड डी वेस्ट, मलबा व अनावश्यक-अनुपयोगी सामान व ग्रीन वेस्ट हटाने की कार्यवाही की गई.

नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा प्रातः 9.30 बजे से झोन क्रमांक 13 वार्ड क्रमांक 74 अंतर्गत विष्णुपुरी कॉलोनी क्षेत्र का निरीक्षण प्रारभ किया गया. निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त संदीप सोनी, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती सुनीता सुनील हार्डिया, पार्षद प्रतिनिधि सुनील हार्डिया, रहवासी संघ के पदाधिकारी, जोनल अधिकारी, सीएसआई, सहायक सीएसआई दरोगा सहायक दरोगा एनजीओ के प्रतिनिधि एवं अन्य उपस्थित थे. इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद व रहवासी संघ के पदाधिकारियो द्वारा क्षेत्र मे चलाये जा रहे सफाई अभियान के लिये आयुक्त का स्वागत किया गया.

इसके पश्चात आयुक्त द्वारा झोन क्रमांक 12 वार्ड क्रमांक 66 के अंतर्गत पलसीकर कॉलोनी, गोल बगीचा क्षेत्र के आसपास संयुक्त विशेष स्वच्छता अभियान का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद कंचन गिदवानी व विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे. आयुक्त ने झोन क्रमंाक 14 व 15 के विभिन्न स्थानो का भी निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान सुदामा नगर मेनरोड किनारे खाली प्लॉट पर कचरा फैंकने की रहवासी की शिकायत पर आयुक्त ने क्षेत्रीय झोनल अधिकारी को उक्त खाली प्लॉट के फेंसिंग कर यहां पर कचरा फेंकने वाले के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये गये.
फुटपाथ से हटाए व्यापार करने वालों को
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त रिमूवल लता अग्रवाल को निर्देश दिए कि शहर के ऐसे क्षेत्र जहां पर फुटपाथ पर दुकानदारों द्वारा सामान का विक्रय कर यातायात एवं फुटपाथ को प्रभावित किया जा रहा है. ऐसे दुकानदारों को रिमूवल विभाग के माध्यम से फुटपाथ को क्लीयर रखने के संबंध में अनाउंसमेंट किया जाए. इसके पश्चात भी अगर फुटपाथ अतिक्रमण से मुक्त नहीं किया जाता है तो इनके विरुद्ध कडी कार्यवाही की जावे. संयुत विशेष स्वच्छता अभियान के साथ ही शहर के विद्युत पोल, डिवाइडर, ग्रीन बेल्ट एवं सार्वजनिक स्थानों पर अवैध तरीके से लगाए गए होल्डिंग, बैनर, पोस्टर को भी हटाने के भी उपायुक्त लता अग्रवाल को निर्देश दिए गए.

नव भारत न्यूज

Next Post

सट्टा किंग सनपाल पर एसआईटी कसेंगी शिकंजा

Tue Sep 6 , 2022
एसआईटी में अधिकारियोंं के साथ पांच टीआई समेत अन्य शामिल जबलपुर: दुबई में बैठकर ओपन वैब पर एक्सचेंज के माध्यम से पूरे भारत में घर बैठे ऑनलाईन सट्टा खिलवाने वाला सट्टा किंग सतीश सनपाल पुलिस गिरफ्त से दूर हैं। जिस पर एसाईटी शिकंजा कसेंगी। सटोरिए के खिलाफ वर्तमान में 5 […]

You May Like