स्वीकृत क्षेत्र से बाहर चल रहा था अवैध उत्खनन, टीम ने दर्ज किया प्रकरण

खनिज-राजस्व और पुलिस की टीम पहुंची निरीक्षण करने

रीवा: कलेक्टर के निर्देश पर हनुमना में जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने निरीक्षण किया. जहां पर स्वीकृत क्षेत्र से बाहर अवैध उत्खनन पाया गया. साथ ही एक ट्रक गिट्टी अवैध परिवहन करते मिली, जिसे जप्त कर लिया गया और अवैध उत्खनन करने पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया.
हनुमना क्षेत्र में अवैध उत्खनन को लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी. यहां जितने क्षेत्र में खदान स्वीकृत की गई है उससे कहीं ज्यादा बाहर जाकर उत्खनन किया जा रहा है और जब प्रशासन की टीम पहुंची तो स्वीकृत क्षेत्र से बाहर उत्खनन मिला.

टीम ने हनुमना तहसील के ग्राम बन्ना, पांति, गोपला लोढि़ हाटा में स्थित फ र्शी पत्थर की खदानों का राजस्व, खनिज, वन एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण किया. जिसमें स्वीकृत क्षेत्र से बाहर खनन पाए जाने पर अवैध उत्खनन का प्रकरण पंजीबद्ध किये गये. साथ ही खदान धारकों द्वारा किए गए वृक्षारोपण की स्थिति का भी मुआयना संयुक्त दल द्वारा गया.

निरीक्षण के दौरान पिपराही में एक ट्रक गिट्टी का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर जप्त किया गया. प्रशासन की टीम जब पहुंची तो कई जगह अवैध उत्खनन चल रहा था उसे बन्द कर माफिया भाग खड़े हुए. हनुमना क्षेत्र में कई जगह अवैध उत्खनन हो रहा है. कई महीनों में एक बार निरीक्षण करने टीम जाती है. यहां वन एवं राजस्व भूमि को खनिज माफिया खोखला कर रहे है.

नव भारत न्यूज

Next Post

नेफीस सिस्टम बना मददगार: डिजिटल कुंडली से पकड़े गए कई अपराधी

Tue Sep 6 , 2022
अज्ञात अपराधियों के साथ मृतक की शिनाख्त करने वाला देश का पहला जबलपुर जोन बना जबलपुर: चेहरा झूठ बोल सकता हैं, उंगली चिन्ह नहीं। दरअसल अपराधियों के फिंगर प्रिंट की जांच अब ज्यादा सटीक और कम समय में होने से अपराधियों पर शिकंजा कसता जा रहा हैं। अपराधियों की कमर […]

You May Like