किसान को धोखे में रखकर कराई जा रही फर्जी रजिस्ट्री को उप पंजीयक ने पकड़ा


रीवा: जिला पंजीयक कार्यालय में जमीन की रजिस्ट्री में लम्बा खेल होता है. यहां पर दलाल सक्रिय हैं अगर किसान ध्यान न दे तो उसके साथ जमीन का बड़ा फर्जीवाड़ा हो जाता है. ऐसा ही एक मामला मंगलवार की शाम पकड़ में आया. 27 वर्गफिट जमीन की रजिस्ट्री किसान करा रहा था, जिसे धोखे में रखकर खरीददार व्यापारी 1.40 एकड़ की रजिस्ट्री कराना चाह रहा था.जिसे उप पंजीयक ने पकड़ लिया. जैसे ही यह फ्राड़ पकड़ में आया मौके से दलाल और खरीददारी व्यापारी फरार हो गये. उल्लेखनीय है कि जिला पंजीयन कार्यालय जहां पर जमीन की खरीद फरोख्त की जाती है, यहां जमीन की रजिस्ट्री में लंबा खेल चलता है.

दलालों का बोलबाल है जमीन का भौतिक सत्यापन पंजीयक कार्यालय द्वारा नही किया जाता. स्टाम्प ड्युटी बचाने के लिये खेल किया जाता है और यह सब पैसे के दम पर होता है. मंगलवार को एक मामला पकड़ में आया. जहां पुरैना निवासी भू-स्वामी चेतमणि त्रिपाठी जमीन की रजिस्ट्री कराने पहुंचे थे. 27 सौ वर्गफिट जमीन एक व्यापारी मनीष चांदवानी को बेच रहे थे. लेकिन भू-स्वामी किसान को धोखे में रखकर 27 सौ वर्गफिट की जगह 1 एकड़ 40 डिसमिल की रजिस्ट्री व्यापारी द्वारा लिखाई गई थी. जब क्रेता-विक्रेता उप पंजीयक श्री गोयल के पास पहुंचे तो उन्होने भू-स्वामी किसान से जानकारी मांगी क्या आप 1 एकड़ 40 डिसमिल भूमि बेच रहे है. इतना सुनते ही किसान के होश उड़ गए और उसने बताया कि केवल 27 सौ वर्गफिट बेच रहे है. जैसे ही यह फ्राड पकड़ में आया खरीददारी मनीष चांदवानी और दलाल मौके से फरार हो गए.
इस तरह किया खेल
पंजीयक कार्यालय द्वारा बताया गया कि जमीन खरीददार ने दो तरह के दस्तावेज तैयार कराये. जो दस्तावेज भू-स्वामी को पढऩे के लिये दिया उसमें 27 सौ वर्गफिट जमीन खरीदना दिखाया गया. लेकिन जो दस्तावेज उप पंजीयक के समक्ष पेश किया गया. उसमें एक एकड़ 40 डिसमिल लिखा गया था. जिसे उप पंजीयन ने पकड़ लिया और पूंछताछ में पूरे मामले का खुलासा हो गया.
की जायेगी कार्यवाही: जिला पंजीयक
इस संबंध में जिला पंजीयक आरएस भदौरिया ने बताया कि भू-स्वामी से ज्यादा भूमि की रजिस्ट्री कराने का मामला पकड़ में आया है. खरीददार के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जायेगी और जिस रजिस्ट्री लेखक ने दस्तावेज तैयार कराये गये है उसका पंजीयन निरस्त करने की कार्यवाही की जायेगी. जिला पंजीयक ने बताया कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है.

नव भारत न्यूज

Next Post

मुख्यमंत्री चौहान आज सतना आयेंगे

Wed Sep 7 , 2022
सतना :मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 7 सितंबर बुधवार को सतना आयेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री चौहान 7 सितंबर की अपरान्ह 3ः20 बजे खजुराहो एयरपोर्ट से हैलीकॉप्टर से प्रस्थान कर अपरान्ह 3ः50 बजे सतना एयर स्ट्रिप पहुंचेंगे।मुख्यमंत्री श्री चौहान सतना में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होकर सायं 5ः45 बजे […]

You May Like