दिल्ली जयपुर के बीच देश के पहले इलेक्ट्रिक हाइवे के अंतिम चरण का परीक्षण ट्रायल

नयी दिल्ली,  (वार्ता) नेशनल हाइवे फ़ॉर इलेक्ट्रिकल वहिक्ल (एनएचईवी) ने शुक्रवार को दिल्ली से जयपुर ई-हाइवे के लिए दूसरे और अंतिम फ़ेस के ट्रायल रन की शुरुआत की जिसमें 278 किलोमीटर पर इलेक्ट्रिक बस और कार को महीने भर के लिए लगे चार्जर और तकनीक के साथ परीक्षण किया जाएगा।

एनएचईवी के परियोजना निदेशक अभिजीत सिन्हा ने इंडिया गेट से ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाते हुए कहा, “ दिल्ली से आगरा के पिछले 210 किलोमीटर के तकनीकी ट्रायल के बाद आज 278 किलोमीटर के इस कमर्शियल ट्रायल से देश के पहले 500 किलोमीटर के इलेक्ट्रिक हाइवे बनने का रास्ता साफ़ जो जाएगा।
ट्रायल में प्रत्येक स्तर के भागीदारों के हितों को सुरक्षित किया जाता है जिसमें ईवी इस्तेमाल करने वले बसो और इलेक्ट्रिक कार के यात्री, स्टेशन और कैब सर्विस के आपरेटर, स्टेशन और इंफ़्रा के निवेशक तथा बैंक और राज्य एवं केंद्र सरकार प्रमुख है।

एनएचईवी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार इस पायलट परियोजना के अंतर्गत 500 किलोमीटर के पहले अंतर-राज्यीय इलेक्ट्रिक हाइवे का 210 किलो मीटर का पहला चरण दिल्ली से आगरा तक 2020-2021 में पूरा किया गया था जिसके परीक्षण की यात्रा दिल्ली के इंडिया गेट से शुरू हुई थी।

बयान में कहा गया है कि 500 किमी का इलेक्ट्रिक हाइवे उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, और राजस्थान से गुजरेगा।
इसके लिए 20 चार्जिंग स्टेशन और 10 इंफ़्रा डीपो बनाये जाने है।
इस परीक्षण से प्राप्त तकनीकी आंकड़ों का इस्तेमाल सुविधाओं के विकास और सुदृढ़ीकरण में किया जाएगा।

बयान के अनुसार 30 दिनों तक चलने वाले इस परीक्षण से मार्ग की वास्तविक स्थिति में विद्युत वाहनों (ईवी) का प्रदर्शन, जाम और बारिश जैसी विकट परिस्थितियों में समय और रेंज को सुनिश्चित कर के महीने भर में अधिकतम रिले ट्रिप की संख्या भी निकाली जाएगी।

नव भारत न्यूज

Next Post

भारत मुक्त, खुले समावेशी भारत-प्रशांत क्षेत्र के लिये प्रतिबद्ध: पीयूष गोयल

Sat Sep 10 , 2022
लॉस एंजेलिस/नयी दिल्ली,  (वार्ता) वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने अमेरिका की अपनी वर्तमान यात्रा के दूसरे चरण में शुक्रवार को लॉस एंजेलिस में भारत-प्रशांत आर्थिक मंच (आईपीईएफ) की मंत्री स्तरीय बैठक में भाग लिया और भारत-प्रशांत क्षेत्र को खुला एवं समावेशी बनाने के प्रयासों को लेकर भारत की […]

You May Like