पीयर्स-सैंडर्स ने जीता यूएस ओपन मिश्रित युगल खिताब

न्यूयॉर्क, 11 सितंबर (वार्ता) जॉन पीयर्स और स्टॉर्म सैंडर्स की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने फ्रांस के एडुअर्ड रोजर वेसलिन और बेल्जियम की कर्स्टन फ्लिपकेन्स को हराकर यूएस ओपन का मिश्रित युगल खिताब जीत लिया।

ऑस्ट्रेलियाई युगल ने शनिवार को आर्थर ऐश स्टेडियम में फ्लिपकेन्स-वेसलिन की जोड़ी को 4-6, 6-4, 10-7 से मात देकर बतौर टीम अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता।

सैंडर्स ने जीत के बाद कहा, “विश्व के सबसे बड़े कोर्ट पर खेलना एक यादगार अनुभव है।हम अगले साल वापस आयेंगे।”
चौथी सीड ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने पहले सेट में कई ब्रेक-पॉइंट गंवाये, लेकिन दूसरे सेट में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया और सेट पॉइंट पर वेसलिन के डबल फॉल्ट का फायदा उठाते हुए मैच को तीसरे सेट में पहुंचाया।

फ्लिपकेन्स-वेसलिन की जोड़ी ने निर्णायक सेट में 0-3 से पिछड़ने के बाद वापसी की लेकिन लय बरकरार नहीं रख सके और 10-7 से तीसरा सेट हार गये।

पीयर्स ने जीत के बाद कहा, “यह सप्ताह खुशी से भरा रहा है, इसलिए उम्मीद है कि हम कुछ और टूर्नामेंट जीतेंगे।”
इस साल एकल प्रतियोगिता से सन्यास लेने की घोषणा करने वाली फ्लिपकेन्स ने दर्शकों को बताया कि वह अपने फ्रांसीसी साथी के साथ कोर्ट पर वापस आकर खुश हैं।
उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद भी नहीं थी कि एक दिन मैं फाइनल में यहां खड़ी रहूंगी।”

नव भारत न्यूज

Next Post

स्वियातेक की यूएस ओपन ट्रॉफी में निकला तोहफा

Sun Sep 11 , 2022
न्यूयॉर्क, 11 सितंबर (वार्ता) सीज़न 2022 में पेरिस से लेकर न्यूयॉर्क तक कुल सात डब्ल्यूटीए खिताब जीतने वाली पोलैंड की इगा स्वियातेक को यूएस ओपन खिताब जीतने के बाद वह तोहफा मिल गया जिसका उन्हें साल भर से इंतजार था। विश्व की नंबर एक खिलाड़ी स्वियातेक हर आयोजन जीतने के […]

You May Like