अंबुजा सीमेंट ने शुरू की कंक्रीट फ्यूचर्स लेबोरेटरी

नयी दिल्ली (वार्ता) देश की प्रमुख सीमेंट उत्पादक कंपनी अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड ने ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के उद्देश्य से नए उत्पादों और सेवाओं को विकसित करने के लिए नवाचारी पहल कंक्रीट फ्यूचर्स लेबोरेटरी (सीएफएल) शुरू की है।
अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नीरज अखौरी ने कहा, ‘‘अनुसंधान, विकास और नवाचार की दिशा में हमारी मजबूत साख ने हमें अपने ग्राहकों की जरूरतों के अनुरूप नए उत्पादों और सेवाओं को विकसित करने में मदद की है। हम लगातार अपने हितधारकों के लिए अत्याधुनिक समाधान विकसित करने की दिशा में काम करते हैं और कंक्रीट फ्यूचर्स प्रयोगशाला हमारे इन्हीं प्रयासों का एक नवीनतम परिणाम है। हमारा लक्ष्य एक ऐसी प्रणाली विकसित करना है जो एक बेहतर और टिकाऊ कल के निर्माण के लिए सहयोग और समावेशी विकास पर केंद्रित होकर काम करे।’’

नव भारत न्यूज

Next Post

रेनो लेकर आ रही है दमदार इलेक्ट्रिक कार मेगाने ई.टेक

Tue Sep 7 , 2021
नयी दिल्ली  (वार्ता) कार निर्माता कंपनी रेनो अपनी दमदार इलेक्ट्रिक कार मेगाने ई. टेक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने सोमवार को बताया कि इस कार को सीएमएफ-ईवी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएग।इस प्लेटफॉर्म पर ही रेनो-निसान-मित्सुबिशी समूह आने वाली इलेक्ट्रिक कार का निर्माण किया जाएगा। इस […]

You May Like