स्कूल की घटना के साक्ष्य छिपाने वालों पर होगी कार्रवाई : नरोत्तम

भोपाल, 16 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि राजधानी भोपाल के बिलाबोंग स्कूल की बस में मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में घटना के साक्ष्य छिपाने और इसे दबाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
डॉ मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि स्कूल से जुड़े चार लोगों नज्म जमाल, फैजान अली, जगदीश अग्रवाल और सय्यद बिलाल पर कल कार्रवाई गई है। उन्होंने कहा कि इस संस्थान से जुड़े दूसरे संस्थान को भी जांच के दायरे में लेकर वहां भी जानकारी ली जाएगी।
स्कूल पर बुलडोजर कार्रवाई के संबंध में उन्होंने कहा कि स्कूल में बहुत से बच्चे पढ़ते हैं, जिनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जाएगी। हालांकि उन्होंने कहा कि घटना से जुड़े साक्ष्य छिपाने और दबाने वालों पर कार्रवाई होगी। उनकी संपत्ति भी जांच के दायरे में आएगी।

नव भारत न्यूज

Next Post

लम्बित निर्माण कार्य समय-सीमा में पूरा करें: यादव

Fri Sep 16 , 2022
भोपाल, 16 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा है कि राज्य मद, विश्व बैंक और आरयूएसए परियोजना में निर्माण एजेंसियों के लम्बित विभागीय निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा में अनिवार्य रूप से पूर्ण कराए जाएँ। अब समय-सीमा बढ़ाई नहीं जायेगी। आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री यादव […]

You May Like